CM शिवराज का विपक्ष पर हमला
CM शिवराज का विपक्ष पर हमलाSudha Choubey - RE

CM शिवराज का विपक्ष पर हमला- PM मोदी की लोकप्रियता एवं उनके प्रति जनता के प्‍यार को देख कर विपक्ष घबरा गया है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता एवं उनके प्रति जनता के प्‍यार को देख कर विपक्ष घबरा गया है।
Published on

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर भाजपा तैयारियों में जुटी है। जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आ रहें हैं, वैसे-वैसे राजनितिक पार्टियां एक दूसरे पर हमला बोलती नजर आ रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विपक्ष पर हमला बोला है।

शिवराज सिंह चौहान ने जारी किया बयान:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता एवं उनके प्रति जनता के प्‍यार को देख कर विपक्ष घबरा गया है...आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा विश्व योगमय हो गया। स्वयं प्रधानमंत्री जी ने भी संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रांगण में योग किया, जिसमें 180 से ज्यादा देशों का प्रतिनिधित्व हुआ।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि, "27 जून को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मध्यप्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे हैं। इस दौरान वह पहले भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे, फिर शहडोल में रानी दुर्गावती गौरव यात्राओं के भव्य समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी जी शहडोल में सिकल सेल एनीमिया मिशन के तहत अभियान की शुरूआत और मध्यप्रदेश में बनकर तैयार 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड का प्रतीकात्मक रूप से वितरण करेंगे। शाम को प्रधानमंत्री श्री मोदी जी लखपति दीदियों से संवाद भी करेंगे। इस पवित्र अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी का आना हम सभी के लिए परम सौभाग्य का विषय है।"

वीरांगना रानी दुर्गावती को लेकर कही यह बात:

इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीरांगना रानी दुर्गावती के बारे में बात करते हुए कहा कि, "वीरांगना रानी दुर्गावती जी भारत के स्वाभिमान की प्रतीक हैं। उनके शौर्य से हम सब परिचित हैं, उन्होंने कभी भी पराधीनता स्वीकार नहीं की... हमारा परम सौभाग्य है कि, आज माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी बालाघाट में वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यह गौरव यात्राएं 5 अलग-अलग स्थानों से प्रारंभ होंगी और 27 जून को शहडोल में संपन्न होंगी। 27 जून को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन होगा।"

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान बताया कि, "मध्यप्रदेश में 1 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हैं। इन आयुष्मान कार्डों का वितरण शहडोल में प्रतीकात्मक रूप से किया जाएगा..."

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com