भोपाल, मध्यप्रदेश। देशभर में "राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह" प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में मनाया जाता है, बता दें कि वर्ष 2015 में यह दिवस 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया गया था। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन प्रत्येक वर्ष 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक मनाया जाता है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का एक ही उद्देश्य है कि देश में तेज़ी के साथ बढ़ रहे सड़क हादसे और उनसे होने वाली मौतों पर लगाम लगे।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 11-17 जनवरी तक:
बता दें कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा का आयोजन सात दिन का होता है और इन सात (11-17) दिनों में यातायात के नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है, 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह' के तहत आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों की आधारभूत जानकारी मिलती है। आकस्मिक कारक के रूप में सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण से पता चलता है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने की ये अपील-
आज से शुरू हो रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रदेशवासियों से यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने की अपील की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी व समझ रखकर सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता जरूरी :
बता दें कि सड़क सुरक्षा के प्रति हम सभी को मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए और अपने बच्चों को भी यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देनी चाहिए, तभी लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सकेगी। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग हैं और अपनी जान की परवाह करते हैं, वहीं जो लोग सड़क सुरक्षा को महत्व नहीं देते, ऐसे लोग अपनी जान से हाथ गवां बैठते हैं, कई बार उनकी लापरवाही की वजह से अन्य लोगों को भी इसका गंभीर नुकसान भुगतना पड़ता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।