CM शिवराज
CM शिवराज Social Media

CM शिवराज का ऐलान- 1 हजार जनजातीय युवा कलाकारों को प्रतिमाह ₹10 हजार मानदेय पर फैलोशिप देंगे

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हमने युवा नीति में फैसला किया कि 1 हजार जनजातीय युवा कलाकारों को तीन महीने के लिए प्रतिमाह ₹10 हजार मानदेय पर फैलोशिप प्रदान की जाएगी।
Published on

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं युवा नीति में लिए गए कुछ फैसले के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी और जनजातीय युवा कलाकारों को 3 माह की फेलोशिप दिए जाने का ऐलान किया है।

मेरी लाड़ली बहनों में इस योजना को लेकर असीम उत्साह है :

इस दौरान मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना' को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि, ''मुझे बताते हुए खुशी है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फॉर्म पूरे प्रदेश में भरना प्रारंभ हो गए हैं। मेरी लाड़ली बहनों में इस योजना को लेकर असीम उत्साह है। मात्र तीन दिनों में ही 6 लाख 96 हजार 522 आवेदन भरे जा चुके हैं।''

1 हजार जनजातीय युवा कलाकारों को फैलोशिप प्रदान की जाएगी :

हमने युवा नीति में फैसला किया कि 1 हजार जनजातीय युवा कलाकारों को तीन महीने के लिए प्रतिमाह ₹10 हजार मानदेय पर फैलोशिप प्रदान की जाएगी।

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

इसके अलावा CM शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा- कमलनाथ जी ने कहा था कि मध्यप्रदेश की जनजातीय लोक कलाओं के संवर्धन के लिए लोककला शाला की स्थापना करेंगे, रंगमंच की सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे।

इंदौर पुलिस को दी बधाई :

तो वहीं, CM शिवराज ने इंदौर पुलिस को बधाई भी दी है। उन्‍होंने कहा है कि, पुलिस विभाग अपराध रोकने और अपराधियों में भय पैदा करने नित नए नवाचार कर रहा है। इंदौर पुलिस ने सिटीजन कॉप के साथ मिलकर एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिससे बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाते ही अपराधी का सारा बायोडाटा सामने आ जाएगा। इस तकनीक से खुलेआम घूम रहे अपराधियों में ख़ौफ पैदा होगा और वह आसानी से पकड़े जा सकेंगे। इस नवाचार के लिए इंदौर पुलिस को बहुत-बहुत बधाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com