Tax Free Film in MP: फिल्म ‘‘द केरला स्टोरी‘’ को CM ने मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की
भोपाल, मध्यप्रदेश। इन दिनों सुदिप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी अभिनेत्री अदा शर्मा (Ada Sharma) स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' चर्चा में बनी हुई है। ऐसे में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है। इस संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने बयान देते हुए कहा कि, फिल्म 'The Kerala Story' मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री की जा रही है।
मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री फिल्म 'The Kerala Story'
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने इन दिनों की चर्चित फिल्म ‘‘दॅ केरला स्टोरी‘’ को आज राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। सीएम चौहान ने ट्वीट के जरिए यह घोषणा की। उन्होंने एक वीडियो संदेश भी ट्वीट के माध्यम से शेयर किया है।
राज्य शासन द्वारा फिल्म 'The Kerala Story' को MP में टैक्स फ्री किए जाने के संबंध में आदेश जारी
Sसीएम शिवराज ने लिखा है,‘‘आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करती फिल्म ‘दॅ केरला स्टोरी ’मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री की जा रही है।‘‘ मुख्यमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि यह फिल्म लव जेहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती है। इसके घिनौने चेहरे को सामने लाती हैं। क्षणिक भावुकता में आकर कुछ बेटियां किस तरह लव जेहाद के जाल में उलझ जाती हैं और फिर उनकी कैसे बर्बादी होती है, यह इस फिल्म में बताया गया है। इसमें आतंकवाद के डिजाइन को भी दिखाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये फिल्म हमें जागरुक करती हैं। मध्यप्रदेश में हमने पहले ही धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया है। लेकिन यह फिल्म सबको जागरुक करने का कार्य करती है। यह फिल्म बालक, बालिकाओं और प्रत्येक व्यक्ति को देखना चाहिए। इसलिए उन्होंने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।
बता दें, बीते दिनों ही मध्यप्रदेश में "द केरल स्टोरी" को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि, अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है अगर आता है तो देखा जाएगा। जिसके आज सीएम शिवराज ने 'द केरल स्टोरी' को एमपी में टैक्स फ्री कर दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।