खरगोन में सीएम शिवराज ने विशाल जनसभा को किया संबोधित, कहा- इस बार फिर भाजपा सरकार...
हाइलाइट्स :
सीएम ने आज खरगोन जिले में विशाल जनसभा को संबोधित किया
जनसभा में बोले CM ने कहा- हम एक हैं और एक ही नारा, फिर इस बार BJP सरकार
कमल के फूल का बटन दबाएं, ताकि आपकी जिंदगी हम बदल पाएं
खरगोन, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खरगोन जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कहा कि, हम एक हैं और एक ही नारा है... फिर इस बार भाजपा सरकार।
खरगोन में आयोजित जनसभा में सीएम ने कहा- लाड़ली बहनों, चिंता मत करना, तुम्हारे लिए मेरे पास पैसे की कोई कमी नहीं है। मेरी बहनों, मेरा संकल्प है कि हर बहन को लखपति बनाऊंगा। लाड़ली बहना योजना से मेरी बहनों की जिंदगी में खुशियां आई हैं। मेरे प्रिय भाइयों और बहनों, हमें आपकी जिंदगी बदलना है, हमने अकेले सेंधवा में 15 हजार जमीन के पट्टे दिये। किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा आ रहा है।
आगे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- पीएम आवास योजना का जिन्हें लाभ नहीं मिला है, वो चिंता न करें, मेरे बेटे-बेटियों का एडमिशन अपनी मेहनत से मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा, तो उनकी फीस उनका मामा भरवाएगा। मेरी बहनों, इस बार 7 तारीख को ही लाड़ली बहना योजना के पैसे तुम्हारे खाते में डाल दिये, ताकि दिवाली की खरीदारी कर सको।
कांग्रेस पार्टी रहने लायक नहीं है, इसलिए उनके नेता भाजपा में शामिल हो रहे : CM
साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, कांग्रेस ने अपने सवा साल के शासन में गरीबों के कल्याण की अनेक योजनाएं बंद करने का पाप किया था, कांग्रेस ने तो बेटियों को भी ठगने का काम किया था। कांग्रेस स्वार्थी और दगाबाज पार्टी है...ये पार्टी रहने लायक नहीं है, इसलिए उनके नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।