इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के 104वें वार्षिक सम्मेलन में CM शिवराज का संबोधन

भोपाल, मध्यप्रदेश। CM चौहान ने इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन (Indian Economic Association) के 104वें वार्षिक सम्मेलन को किया संबोधित, कहीं ये बातें...
CM शिवराज का संबोधन
CM शिवराज का संबोधनSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंडियन इकॉनामिक एसोसिएशन के 104वें वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए। वहां CM चौहान ने इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन (Indian Economic Association) के 104वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री द्वारा इंडियन इकॉनामिक एसोसिएशन के 104वें वार्षिक सम्मेलन में संबोधन

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपने संबोधन में कहा- हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दुनियाभर से फीडबैक लेते हैं, जानकारी जुटाते हैं और फिर उसी के अनुसार कार्य करते हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज बोले-

आप सभी विशेषज्ञों ने प्रदेश के विकास के लिए जो सुझाव दिए हैं, उसे मैं प्रदेश में नीतियां निर्धारित करने में उपयोग करूंगा। इसका मैं भरोसा दिलाता हूं। मैं आपको हृदय से धन्यवाद देता हूं कि विषय को समझाने में जो उत्कंठा देखी, उससे मेरा उत्साह और बढ़ा है। आपके विचारों को आत्मसात कर प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए उपयोग करूंगा।

अपनी प्राथमिकताएं हमने तय की है।आत्मनिर्भर मध्यप्रदेशका रोडमैप तैयार है और इसे बेहतर बनाने के लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं, आपसे भी सहयोग लेकर मध्यप्रदेश को देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से एक बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज

सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज ने कही ये बातें

  • विकास की प्राथमिकताएं आवश्यकताओं पर निर्भर करती हैं। जब हमें प्रदेश का जिम्मा मिला तो यहां न सड़कें थीं, न बिजली, न किसानों के लिए कोई व्यवस्था, तो हमारी प्राथमिकता सड़क, बिजली, किसानों को सुविधा देने की थी। अब इससे आगे बढ़ना है।

  • जनवरी के शुरुआती दौर में मेरी प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें होंगी। हम प्रदेश के बजट को लेकर तैयारियां करेंगे, इसमें आप सभी विशेषज्ञों के सुझाव का उपयोग करूंगा। अपनी प्राथमिकताएं हमने तय की है।

  • शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हमने 15-20 गांव के बीच एक ऐसा स्कूल खोलने का निर्णय लिया, जहां विद्यार्थियों के लिए हर आवश्यक सुविधा होगी। प्राइवेट स्कूल की तरह बस बच्चों को लेकर स्कूल आएगी और वापस घर तक भी छोड़ेगी। चिकित्सा के क्षेत्र में भी हम आवश्यक सुधार कर रहे हैं।

  • आर्थिक क्षेत्र के आप सभी विशेषज्ञों के सुझाव मध्यप्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। आप इन सुझावों को एकत्र कर विभागवार सौंप दें, जिससे प्रदेश के विकास के प्रयासों को मजबूती मिल सके, प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर मध्यप्रदेश में हम सर्वसुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल खोले रहे हैं, ताकि प्रदेश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिल सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com