World Health Day 2022 : आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है, शारीरिक रूप से स्वस्थ होना संपूर्ण स्वस्थ होना नहीं होता, बल्कि जब आप शारीरिक, मानसिक और सामाजिक तीनों स्तर पर स्वस्थ बनते हैं, तो संपूर्ण स्वस्थ माने जाते हैं। इसी उद्देश्य के लिए हर साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे यानी विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाता है वर्ल्ड हेल्थ डे :
बता दें, हर साल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए वर्ल्ड हेल्थ डे (World Health Day 2022) मनाता है, जो कि लोगों को संपूर्ण तरीके से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करता है और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के प्रति जानकारी प्रदान करता है।
आपको World Health Day पर उत्तम स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं : CM
'विश्व स्वास्थ्य दिवस' के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा- "आपको World Health Day पर उत्तम स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं! स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है। यह ऐसा धन है, जो गया, तो फिर कभी कमाया नहीं जा सकता है, इसलिए इसको बचाने और सदैव बेहतर बनाये रखने के लिए आज से और अभी से ही संकल्प लीजिये कि हम अपने स्वास्थ्य को इग्नोर नहीं करेंगे"
विश्वास सारंग ने भी किया ट्वीट :
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने ट्वीट कर लिखा- विश्व स्वास्थ्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आइये साथ मिलकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें, स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें और देश को स्वस्थ बनाने में सहयोग दें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।