Partition Horrors Remembrance Day
Partition Horrors Remembrance DaySudha Choubey - RE

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोले CM- लाखों निर्दोष नागरिकों की चीखें, कराह और वेदना को देश कभी नहीं भूलेगा

Partition Horrors Remembrance Day: आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आज।

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिराज सिंह चौहान ने देश विभाजन के समय अपनी जान गवांने वाले सभी जनों को श्रद्धांजलि दी है।

  • शिराज सिंह चौहान ने कहा- लाखों निर्दोष नागरिकों की चीखें, कराह और वेदना को देश कभी नहीं भूलेगा।

  • 14 अगस्त 1947 को हुआ देश का हुआ बंटवारा।

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। 14 अगस्त 1947 को देश के बंटवारे के दौरान विस्थापन का दर्द झेलने वाले लोगों की याद में ये दिन मनाया जाता है। आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:

आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, "#PartitionHorrorsRemembranceDay पर उन सभी भाई-बहनों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ, जिन्होंने इस भीषणतम त्रासदी को झेला। लाखों निर्दोष नागरिकों की चीखें, कराह और वेदना को देश कभी नहीं भूलेगा। हमारा देश अखण्ड रहे, सांस्कृतिक परम्पराएँ अक्षुण्ण रहें, यही प्रार्थना है।"

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट:

वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "14 अगस्त 1947 को हुआ देश का बंटवारा भारतीय इतिहास का एक दुःखद अध्याय है। इस दौरान लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी एवं करोड़ों लोगों को निर्वासन का दंश झेलना पड़ा। विभाजन के दुष्परिणाम से प्रभावित हुए ऐसे सभी देशवासियों की स्मृति में नमन करता हूं।"

वीडी शर्मा ने किया ट्वीट:

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” भारत के विभाजन की विभीषिका में अपने प्राण गंवाने वाले और विस्थापन का दर्द झेलने वाले असंख्य भारतीयों को कोटिशः नमन।"

विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर आज के दिन देश विभाजन के समय अपनी जान गवांने वाले सभी जनों को विनम्र श्रद्धांजलि
बीजेपी नेता कैलाश विजवर्गीय

जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में घोषणा की थी कि, हर साल 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि, देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com