भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तरप्रदेश के चंदौली और सोनभद्र जिलों की दो विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करने पहुंचे हैं। उत्तरप्रदेश के चंदौली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात।
जनसभा में सीएम ने कही ये बात
जनसभा में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा- "समाजवादी पार्टी (सपा) की साइकिल में कमीशन का पहिया और करप्शन का हैंडल लगा है और सीट पर बैठकर माफिया चलाते थे, अब सपा की साइकिल हो गई पंचर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीतेगी बंपर"
PM के नेतृत्व में यूक्रेन से हजारों भारतीय नागरिक सुरक्षित निकाले जा रहे हैं : CM
आगे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब-जब दुनिया में कहीं भी भारतीय नागरिकों पर संकट आया है, तब-तब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने अभियान चलाकर नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यूक्रेन से हजारों भारतीय नागरिक सुरक्षित निकाले जा रहे हैं। 4-4 केंद्रीय मंत्री सीमाओं पर मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की विश्व में जो शक्तिशाली छवि बनी है, उसका प्रभाव है कि यूक्रेन में युद्ध की परिस्थितियों में एक-एक भारतीय को ऑपरेशन गंगा के तहत सुरक्षित निकालने में रूस भी मदद कर रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
वहीं, सीएम ने देश के रक्षा मंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा- जिनके नेतृत्व में हमारे देश की सेना ने चीन के उन सैनिकों की गर्दन मरोड़ कर उन्हें वापस भेज दिया, जिन्होंने भारत की भूमि पर कब्जे की कोशिश की थी। सीएम बोले- मेरे उत्तर प्रदेश के भाइयों-बहनों, मध्यप्रदेश के साढ़े 8 करोड़ नागरिकों की ओर से आपके लिए शुभकामनाएं लेकर आया हूं कि आप सब सुखी हों, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो।
अखिलेश यादव पर कसा तंज
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा- जब उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव का राज था, तो माफिया खिलखिलाते थे, लेकिन जबसे बाबा आये हैं, तबसे माफिया जेलों में पड़े-पड़े बिलबिला रहे हैं।
अखिलेश यादव के समाजवादी पार्टी की परिभाषा अलग है-
स से सांप्रदायिकता
म से माफिया राज
ज से जातिवाद
अखिलेश तो औरंगजेब है, जिसने अपने पिता को ही हटाकर पार्टी पर कब्जा कर लिया। यह खुद मुलायम सिंह यादव जी कहते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।