बुरहानपुर में CM
बुरहानपुर में CM Social Media

तुम अरबों लोगों के दिल से राम को कैसे निकालोगे, राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं- सीएम का कांग्रेस पर तंज

Burhanpur News: CM शिवराज ने बुरहानपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और कहा- "राम के होर्डिंग कहां-कहां से निकालोगे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आज बुरहानपुर में आयोजित जनसभा को CM शिवराज ने किया संबोधित

  • जनसभा को संबोधित कर सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

  • सीएम शिवराज बोले- राम के होर्डिंग कहां-कहां से निकालोगे

Burhanpur News: "कांग्रेस के लोग चुनाव आयोग को चिट्ठियां लिख रहे हैं...राम भगवान के होर्डिंग निकालो, क्योंकि राम मंदिर के होर्डिंग लगने से भाजपा को फायदा हो जाता है "राम के होर्डिंग कहां-कहां से निकालोगे, तुम अरबों लोगों के दिल से राम को कैसे निकालोगे, राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं" ये बात आज सीएम शिवराज ने बुरहानपुर में आयोजित जनसभा में कही है।

बता दें, आज धूलकोट, जिला बुरहानपुर में आयोजित जनसभा को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया और कहा कि, मेरी बहनों, ये भाई तुम्हें वचन देता है... जब तक मेरे तन में प्राण रहेंगे, आपके विश्वास को मैं किसी भी कीमत पर नहीं टूटने दूंगा। बहनों के इस प्यार को मैं प्रणाम और नमन करता हूं। मेरे लिये जनता ही मेरी भगवान है, इनकी सेवा हमारे लिये भगवान की पूजा है। धन्य हो धूलकोट वालों मैं आपको प्रणाम करता हूं... आपने कभी भी भारतीय जनता पार्टी का साथ नहीं छोड़ा, कांग्रेस को तो धूलकोट से कोई लेना-देना ही नहीं था

मुख्यमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा जनता को धोखा दिया, छल किया। राहुल जी 2018 में बोलकर गए थे कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करेंगे, सबका कर्जा माफ हुआ? बेरोजगारी भत्ते का ₹1 भी मिला? अब फिर बेशर्मी से आ गए कि हम फिर कर्जा माफ करेंगे, बेरोजगारी भत्ता देंगे। पर काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, जनता कांग्रेस के असली रूप को समझ चुकी है। कांग्रेस ने तो बैगा, भारिया, सहरिया, बहनों के आहार अनुदान योजना के पैसे बंद करने का पाप किया, मेरी बहनों के लड्डू के पैसे भी कांग्रेस खा गयी।

प्रियंका गांधी जी, मध्यप्रदेश की धरती आपसे जवाब मांगती है आपकी कांग्रेस ने, कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह जी ने पाप किये, तो क्यों किये ? कांग्रेस ने जनता का हक मारा और अधिकार खत्म किये।

CM शिवराज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com