अपने दिव्य जल से कंकर-कंकर को शंकर बना देने वाली मां नर्मदा को जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं: CM
Narmada Jayanti 2023: आज नर्मदा जयंती है। प्रतिवर्ष माघ महीने में शुक्ल पक्ष सप्तमी को नर्मदा जयंती मनाई जाती है। इस मौके पर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट के सभी को नर्मदा जयंती की बधाई दी और ट्वीट कर की ये प्रार्थना...
अपने दिव्य जल से कंकर-कंकर को शंकर बना देने वाली मां नर्मदा को जयंती पर नमन: CM
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- अपने दिव्य जल से कंकर-कंकर को शंकर बना देने वाली मां नर्मदा को जयंती पर कोटि-कोटि नमन् करता हूं! हे मैया, अपने अमृत तुल्य जल से हमारे खेतों व जीवन को धन्य बनाये रखिये और सुख, समृद्धि, खुशहाली का आशीर्वाद दीजिये।
मध्यप्रदेश है तो बस नर्मदा नदी के आशीर्वाद के कारण : शिवराज
सीएम चौहान ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि मां नर्मदा के चरणों में प्रणाम करके हम एक ही प्रार्थना करते हैं कि उनकी मध्यप्रदेश पर कृपा बनी रहे। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी के कारण मध्यप्रदेश के खेतों में सिंचाई हो रही है, अनाज के भंडारण भरे हैं, पीने का पानी और बिजली मिल रही है। अब तो मध्यप्रदेश नर्मदा के पानी की सतह पर सोलर पैनल बिछाकर भी बिजली उत्पादित करने वाला है। मध्यप्रदेश है तो बस नर्मदा नदी के कारणही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश पर नर्मदा का आशीर्वाद और कृपा सदा बनी रहे।
नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट :
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'त्वदीय पाद पंकजम, नमामि देवी नर्मदे' समस्त प्रदेशवासियों को जीवनदायिनी, मोक्षदायिनी मां नर्मदा जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। मां नर्मदा हम सभी पर सदैव अपनी कृपादृष्टि बनाए रखें व हमारा जीवन सुख, शांति व समृद्धि से परिपूर्ण करें।
बता दें, नर्मदा जयंती उत्सव के दिन भक्त नर्मदा मैया की पूजा-अर्चना करते हैं। मध्य प्रदेश में स्थित अमरकंटक, नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है, जहां नर्मदा जयंती सबसे अधिक उत्साह से बहती है। भक्त इस दिन सूर्योदय के समय नर्मदा नदी के पवित्र जल में डुबकी लगाते हैं। और देवी नर्मदा से जीवन में स्वास्थ्य, धन और समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं। ऐसा माना जाता है कि नर्मदा जी माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को अस्तित्व में आई थी। सप्तमी को सूर्य भगवान का दिन भी माना जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।