सीएम राइज स्कूल में 1 अप्रैल से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, टेस्ट के आधार पर होगा चयन
भोपाल, मध्य प्रदेश। एमपी में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से घोषित 'सीएम राइज स्कूल' (CM Rise School) से जुड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, मध्य प्रदेश में 'सीएम राइज स्कूल' के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। यह प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी।
एक अप्रैल से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया:
बता दें कि, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद में स्थित रशीदिया स्कूल (Rashidia School) को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर तैयार किया गया है। स्कूल में एक अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस स्कूल को पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की छोटी से छोटी बात को ध्यान में रखकर नया रूप दिया गया है।
टेस्ट के आधार पर होंगे एडमिशन:
बताते चलें कि, राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद में स्थित रशीदिया स्कूल में पिछले साल भी अधिक आवेदन आए थे। जिसके चलते विद्यार्थियों का एडमिशन टेस्ट के आधार पर किया गया था। पहली से आठवीं कक्षा में 320 सीटों के लिए करीब 550 आवेदन आए थे। इस बार भी अगर आवेदन अधिक आते हैं, तो टेस्ट के आधार पर विद्यार्थियों के एडमिशन किए जाएंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 9200 'सीएम राइज' स्कूलों को शुरू करने का फैसला किया है। इन स्कूलों को खोलने का मकसद विद्यार्थयों को गुणवत्तापूर्ण और संसाधनों से भरपूर शिक्षा प्रदान करवाना है। सीएम राइज स्कूलों में केजी से लेकर बारहवीं तक के छात्रों को शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है। 'सीएम राइज' योजना के तहत कई सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है।
इन सरकारी स्कूलों का किया गया है चयन:
'सीएम राइज' योजना के तहत कई सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है। राजधानी भोपाल में आठ सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है। इसमें महात्मा गांधी शासकीय उमावि, कमला नेहरू स्कूल, शासकीय कन्या उमावि गोविंदपुरा, शासकीय उमावि निशातपरा, सरदार वल्लभाई पटेल करोंद, शासकीय उमावि बर्रई, शासकीय उमावि बैरसिया, रशीदिया स्कूल शामिल हैं। इसमें माडल के रूप में रशीदिया स्कूल को तैयार किया गया है।
सीएम राइज स्कूल में मिलेगी ये सुविधाएं:
विशेष बायो टायलेट की सुविधा
मेडिकल रूम की सुविधा
स्पोर्ट्स रूम की सुविधा
योगा क्लब की सुविधा
ओपन स्पेश की सुविधा
भोजन कक्ष की सुविधा
आउटडोर प्ले ग्राउंड की सुविधा
म्यूजिक रूम की सुविधा
क्रिएटिव स्पेस की सुविधा
स्मार्ट क्लास की सुविधा
कंप्यूटर लैब की सुविधा
लाइब्रेरी की सुविधा
परिवहन व्यवस्था की सुविधा
सीसीटीवी की सुविधा
फर्नीचर की सुविधा
खेल सामग्री की सुविधा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।