सीएम ने आज VC के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओ की समीक्षा बैठक की,दिए आवश्यक निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री ने आगर मालवा के अधिकारियों से पूछा, प्रधानमंत्री आवास के कार्य की गति धीमी क्‍यों है। इसकी डिटेल भेजें। कोविड को लेकर घबराये नहीं जागरूकता लाए।
वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये आगर-मालवा जिले में समीक्षा की
वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये आगर-मालवा जिले में समीक्षा कीsocial media
Published on
Updated on
2 min read

मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह शनिवार को VC (वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग) के जरिये आगर-मालवा जिले में विकास गतिविधियों और कानून व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। सीएम ने बधाई के साथ समझाईश देते हुए कहा कि, पीएम आवास (शहरी) के काम की रफ्तार बहुत धीमी हैं, यह चिंताजनक है। बताए ऐसा क्यों है?

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में आगर की प्रभारी मंत्री यशोधराराजे सिंधिया, सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह भी शामिल हुए। सुसनेर नगर में पाइप लाइन की गुणवत्ता की शिकायत आई थी जिस पर सीएम ने कलेक्टर से बात की। साथ ही पीएम आवास ग्रामीण और आवास प्लस के टॉरगेट को लेकर सीएम ने बधाई भी दी।

सीएम ने कलेक्टर से पूछे सवाल दिए निर्देश :

सीएम ने आगर जिले में राशन वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि वितरण की व्यवस्था ठीक से करें। राशन की चोरी तो नहीं हो रही? चावल की जब्ती के 4 प्रकरण आए हैं, क्या कार्रवाई हुई? कलेक्टर एक बार इस सिस्टम की समीक्षा करें। सीएम ने अमृत सरोवर योजना, कानून व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने आगे सवाल किया आगर में 10 हजार 245 आवास स्वीकृत किये गए हैं, जबकि पूरे 6 हजार 42 ही हुए हैं। जलजीवन मिशन को लेकर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े से पूछा कि काम की गुणवत्ता और रेस्टोरेशन हो रहा है कि नहीं? आप समीक्षा करते हो या नहीं?

अमृत सरोवर में 96 कार्य स्वीकृत हुए, इनमें लगभग 50 कार्यों का काम पूरा हो चुका है, शेष कार्य 2023 तक पूरे कर लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की कल्पना के अनुरूप कार्य हो। 26 जनवरी को अमृत सरोवर में कार्यक्रम करना सुनिश्चित कीजिए। मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान कहा कि ओडीओपी में संतरा का चयन हुआ है। इस पर कोई ठोस कार्य करों। निर्देश देते हुए कहा - इसमें अभी कुछ विशेष कार्य नहीं हुआ इस पर बेहतर प्लान करिए।

कोविड को लेकर जागरूकता लायें घबराये नहीं :

सीएम ने कोरोना के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि, कोविड को लेकर घबराये नहीं जागरूकता लायें। अस्पताल में आक्सीजन प्लांट, आक्सीजन सिलेंडर, वेंटीलेटर, दवाइयां आदि की व्यवस्थाएं देखें।बूस्टर डोज के प्रति लोगों में जागरूकता लायें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com