कानून व्यवस्था को लेकर CM की समीक्षा बैठक
कानून व्यवस्था को लेकर CM की समीक्षा बैठकSocial Media

MP में कानून व्यवस्था को लेकर CM की समीक्षा बैठक, इन जिलों की घटनाओं पर हुई चर्चा

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक। इस बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदेश में दंगाइयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी है।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के खरगोन सहित मालवा निमाड़ में हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पुलिस और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, इस बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और पुलिस तथा गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैx।

कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बैठक :

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सुबह बड़ी बैठक बुलाई। इसमें खरगोन और बड़वानी के सेंधवा सहित मालवा-निमाड़ में हुई घटनाओं पर चर्चा हो रही है।

सीएमओ (CMO) ने किया ट्वीट :

सीएमओ (CMO) ने ट्वीट कर लिखा- मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं, बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।

इस बैठक में जानकारी दी गई कि खरगोन में अब तक 95 दंगाइयों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी का क्रम जारी है। वीडियो से भी दंगाइयों को चिन्हित किया गया है। आज भी खरगोन में दंगाइयों की संपत्ति को जमींदोज करने की कार्यवाही जारी रहेगी। बैठक में बताया गया कि खरगोन में 4 आईपीएस, 15 डीएसपी सहित आरएएफ की कंपनी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में दंगाइयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी है। प्रदेश में यदि कोई दंगा फैलाने की साजिश करेगा तो, वह कोई भी हो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।

बताते चलें कि, राज्य सरकार हाल की कुछेक हिंसक घटनाओं और त्योहारों के मद्देनजर काफी सतर्क होकर कदम उठा रही हैं, वहीं हिंसक घटनाओं में शामिल आरोपियों के खिलाफ काफी सख्ती से पेश आ रही है। उनकी अवैध रूप से बनीं संपत्तियां बुलडोजर से जमीदोंज की जा रही हैं। प्रदेश पुलिस ने एक आदेश जारी कर कहा है कि पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को त्योहारों के चलते कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अवकाश नहीं दिए जाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com