नर्मदा जयंती के अवसर पर गृह ग्राम जैत पहुंचे सीएम, परिवार के साथ मंदिर में की पूजा

भोपाल, मध्यप्रदेश : अपने गृह ग्राम जैत पहुंचकर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेड़ापति मंदिर में पूजा अर्चना की और अपने गांव, प्रदेश व देश के मंगल एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की।
नर्मदा जयंती के अवसर पर गृह ग्राम जैत पहुंचे सीएम
नर्मदा जयंती के अवसर पर गृह ग्राम जैत पहुंचे सीएमPriyanka Yadav-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) है। नर्मदा जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने गृह ग्राम जैत पहुंचे हैं। गृह ग्राम जैत पहुंचने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया।

सपरिवार गृह ग्राम जैत पहुंचे CM

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नर्मदा जयंती के अवसर पर पत्नी साधना सिंह और बेटे कुणाल के साथ अपने ग्रह ग्राम जैत पहुंचे हैं, अपने गृह ग्राम जैत में सीएम चौहान ने परिवार के साथ खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की दुआ मांगी।

अपने गृह ग्राम जैत और समस्त प्रदेशवासियों का अतुलनीय प्रेम एवं आत्मीयता ही मेरे जीवन की अक्षय पूंजी है, इनका यही प्रेम और विश्वास मुझे प्रदेश की प्रगति एवं उन्नति के लिए सतत् कार्य करने की ऊर्जा देता है। आप सबके इस अपार स्नेह और अपनत्व के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सीएम ने विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया व ग्रामवासियों से भेंट की

बता दें मंदिर में पूजा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र समेत विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया व ग्रामवासियों से भेंट की। वही सीएम चौहान ने 'गौरव दिवस' और ग्राम के विकास पर चर्चा हेतु रखी गई ग्रामसभा में सम्मिलित होने के लिए सभी ग्रामवासियों को आमंत्रित किया।

सीएम बोले - प्रदेेश के हर गांव में मनेगा गौरव दिवस

बता दें आज से जैत ग्राम से सीएम गांव के जन्मदिन मनाने की शुरुआत करेंगे। नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश के हर गांव में गौरव दिवस मनाना है, जिसमें जनप्रतिनिधि व ग्रामीण ग्राम सभा करने के साथ ही विकास कार्यो की मानीटरिंग करेंगे।

गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री शिवराज :

आपको बताते चलें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यहाँ गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होशंगाबाद में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 07:30 होशंगाबाद से शाम 07:45 बजे निकलकर बुधनी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com