भारत के पूर्व प्रधानमंत्री PV Narasimha Rao की 100वीं जयंती पर CM ने किया नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao) की आज जयंती है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने पीवी नरसिम्हा राव की जयंती पर उन्हें नमन किया।
PV Narasimha Rao की 100वीं जयंती
PV Narasimha Rao की 100वीं जयंती Social Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। देशभर में जहां वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल का दौर जारी है वहीं दूसरी तरफ कोरोना संकटकाल के बीच कई की जयंतियां सामने आ रही हैं, बता दें कि आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao) की 100वीं जयंती है, जिस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर नमन किया है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट के जरिए किया नमन-

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कहा- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पी.वी. नरसिम्हा राव जी की 100वीं जयंती पर नमन! लाइसेंस राज को समाप्त कर भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने तथा आमजन के जीवन को सरल बनाने के आपके अभिनव प्रयासों के लिए याद किया जायेगा।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी किया नमन :

इस संबंध में, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट के जरिए लिखा कि, अपने दूरदर्शी और साहसिक फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था में उदारीकरण का सूत्रपात करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को उनकी जयंती पर सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।

28 जून 1921 में हुआ था पीवी नरसिम्हा राव का जन्म :

बता दें कि पीवी नरसिम्हा राव (PV Narasimha Rao) का जन्म 28 जून 1921 को तेलंगाना में हुआ था, वह शुरुआती दिनों में ही कांग्रेस में शामिल हुए थे, प्रधानमंत्री का पद संभालने से पहले वह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके थे, सन 1991 में जब राजीव गांधी की हत्या हुई और कांग्रेस में नेतृत्व का संकट आया तो नरसिम्हा राव को ही पीएम चुना गया था।

आपको बताते चलें कि, नरसिम्हा राव को हमेशा देश में किए गए आधुनिक आर्थिक सुधारों, लाइसेंस राज की समाप्ति के लिए जाना जाता है, सन 1991 में जब भारत को दुनिया के बाज़ार के लिए खोला गया, तो नरसिम्हा राव ही प्रधानमंत्री थे, वह 21 जून 1991 से लेकर 16 मई 1996 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com