उरी आतंकी हमले की बरसी पर CM ने वीर शहीदों के चरणों में अर्पित की श्रद्धांजलि

Uri Attack Anniversary: आज उरी आतंकी हमले की बरसी है, उरी आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अर्पित की श्रद्धांजलि।
उरी आतंकी हमले की बरसी
उरी आतंकी हमले की बरसीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज उरी आतंकी हमले की बरसी है, बता दें कि, 18 सितंबर की तारीख भारतीयों को आतंकवादियों की एक कायराना हमले की याद दिलाती है। आज ही के दिन सेना के उरी सेक्टर में सेना के कैंप पर आतंकियों ने कायराना हमला कर दिया था। उरी आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को सीएम शिवराज ने अर्पित की श्रद्धांजलि।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि- "मैं अमर शहीदों का चारण, उनके यश गाया करता हूं। जो कर्ज राष्ट्र ने खाया है, मैं उसे चुकाया करता हूं" उरी में आतंकी हमले की बरसी पर मां भारती के वीर शहीदों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

मातृभूमि की संप्रभुता, अखण्डता तथा गौरव की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों पर देश के कण-कण को युगों-युगों तक गर्व रहेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मंत्री विश्वास सारंग ने भी किया ट्वीट

एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी ट्वीट कर उरी में आतंकी हमले की बरसी पर मां भारती की सेवा में शहीद हुए वीर सपूतों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- "आपके साहस और पराक्रम की बदौलत ही हम देश में सुरक्षित और शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर पा रहे हैं"

आज ही के दिन हुआ था उरी हमला :

भारत और भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमलों को लेकर बात की जाएगी तो उसमे उरी हमले (URI Terrorist Attack) को सबसे प्रमुखता से याद किया जाएगा। आज ही दिन 18 सितम्बर 2016 को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर हमला किया गया था। जिसमें सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे, जबकि कई जवान जख्मी हो गए थे।

वहीं, उरी हमले के 10 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों को सबक सिखाने का प्लान बनाया, इसके लिए कमांडोज की एक टीम बनाई गई, भारतीय सेना की स्पेशल टीम सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए पीओके में घुसकर न केवल कई आतंकियों को मौत के घाट उतारा, बल्कि उनके ठिकाने को तबाह कर सुरक्षित वापस लौट आए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com