झलकारी बाई के बलिदान दिवस, माखनलाल, टंट्या 'मामा' की जयंती
झलकारी बाई के बलिदान दिवस, माखनलाल, टंट्या 'मामा' की जयंतीSocial Media

CM ने झलकारी बाई के बलिदान दिवस और माखनलाल चतुर्वेदी, टंट्या 'मामा' की जयंती पर किया नमन

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज झलकारी बाई की पुण्यतिथि और माखनलाल चतुर्वेदी, टंट्या मामा भील की जयंती पर सीएम शिवराज ने याद करते हुए उन्हें नमन किया है।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज अपने अदम्य शौर्य व पराक्रम से ब्रिटिश आक्रांताओं को भयाक्रांत करने वाली, रानी लक्ष्मीबाई की परम सहयोगी, अमर वीरांगना झलकारी बाई की पुण्यतिथि और देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी लेखनी के माध्यम से लोगों को देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत करने वाले नर्मदापुरम के दादा माखनलाल चतुर्वेदी, सन् 1857 के क्रांतिवीर, सामाजिक योद्धा, शोषितों की बुलंद आवाज व महान जनजातीय जननायक टंट्या मामा भील की जयंती पर सीएम शिवराज ने नमन किया है।

झलकारी बाई के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि: CM

झलकारी बाई के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, अपने अदम्य शौर्य व पराक्रम से ब्रिटिश सेना के दांत खट्टे कर देने वालीं, रानी लक्ष्मीबाई की परम सहयोगी, अमर वीरांगना झलकारी बाई के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, आपकी गौरवगाथा सदैव भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी।

झलकारी बाई का बलिदान दिवस
झलकारी बाई का बलिदान दिवसSocial Media

पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, मध्यप्रदेश के अमूल्य रत्न, हिंदी के महान कवि श्रद्धेय पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। हिम किरीटिनी,हिमतरंगिनी, पुष्प की अभिलाषा जैसी आपकी अमूल्य रचनाएं युगों-युगों तक युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित करती रहेंगी।

मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जावें वीर अनेक।-माखनलाल... मध्यप्रदेश के रत्न, महान कवि, श्रद्धेय माखन लाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं। आपकी कालजयी रचनाएं युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए सर्वदा प्रेरित करती रहेंगी।

CM शिवराज

पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती
पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंतीSocial Media

"मामा" टंट्या भील की जयंती पर उन्हे कोटि-कोटि नमन: भाजपा

मध्यप्रदेश भाजपा ने ट्वीट कर लिखा- मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानी, जनजातीय महानायक "मामा" टंट्या भील की जयंती पर उन्हे कोटि-कोटि नमन। वही नरोत्तम मिश्रा ने लिखा है कि, मां भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान क्रांतिवीर, जनजातीय गौरव के प्रतीक, अमर बलिदानी श्रद्धेय टंट्या 'मामा' की जयंती पर शत-शत नमन।

"मामा" टंट्या भील की जयंती
"मामा" टंट्या भील की जयंतीSocial Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com