CM Mohan Yadav in Ujjain
CM Mohan Yadav in UjjainSocial Media

महाकाल नगरी उज्जैन में पहुंचेंगे CM मोहन यादव, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

CM Mohan Yadav in Ujjain: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज महाकाल की नगरी उज्जैन जाएंगे, यहां CM मोहन यादव विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आज उज्जैन जाएंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

  • उज्जैन में सीएम विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

CM Mohan Yadav in Ujjain: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज महाकाल की नगरी उज्जैन जाएंगे। दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शनिवार को उज्जैन करीब 3:15 हेलीपेड पर आएंगे। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

सीएम बनने के बाद पहली डॉ. मोहन यादव 13 दिसंबर को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन आए थे उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुँच कर सीएम डॉ. मोहन यादव ने बाबा महाकाल का अभिषेक कर पूजा अर्चना की थी। इस दौरान उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे।

मैं महाकाल का बेटा हूं: CM

इसके बाद मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने वर्षों से चले आ रहे मिथक को तोड़ा, उन्होंने महाकाल की नगरी उज्जैन में रात बिताई और सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं महाकाल का बेटा हूं, मैं यहां रूक सकता हूं। हम बाबा महाकाल के बाल बच्चे हैं। बाबा तो जन्म देने वाले हैं, आशीर्वाद देने वाले हैं।

ऐसे में सीएम मोहन यादव ने रात में न रुकने के पीछे की कहानी बताई थी उन्होंने कहा था कि इसके पीछे सिंधिया महाराज की रणनीति और कूटनीति थी। दौलत राव सिंधिया राजधानी को उज्जैन से ग्वालियर ले जाना चाहते थे। वे चाहते थे कि उज्जैन में कोई कब्ज़ा न कर ले इसलिए उन्होंने कह दिया कि यहां पर राजा रात में नहीं रूकेगा वर्ना सब निपट जाएगा। वो अपनी राजधानी को ग्वालियर ले गए और यहां कोई आक्रमण न हो, इसलिए यह मिथक गढ़ा गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com