MP CM Roadshow : महाकाल की नगरी उज्जैन में CM मोहन यादव रोड शो करेंगे, सुरक्षा में तैनात होंगे 800 पुलिसकर्मी
हाइलाइट्स :
सीएम बनने के बाद दूसरी बार उज्जैन पहुंचेंगे मोहन यादव।
मध्यप्रदेश को उज्जैन से 50 साल बाद मिला सीएम।
सीएम मोहन यादव के रोड शो में उज्जैन के सभी विधायक होंगे शामिल।
मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के नए सीएम डॉ मोहन यादव शनिवार को भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन रोड शो करेंगे। सीएम का रोड शो लगभग 5 किलोमीटर के लंबा होगा। उज्जैन शहर के लगभग 3 दर्जन से ज्यादा स्थानों से उनका काफिला निकलेगा। वहीं उनकी सुरक्षा में 800 से पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। सीएम मोहन यादव की आमसभा शहर के गुदरी चौराहा में होगी।
पुलिस अधिकारी सुरक्षा इंतजाम जुटे
उज्जैन में ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है। सीएम बनने के बाद मोहन यादव दूसरी बार अपने जिले आएंगे। शनिवार को सीएम के स्वागत में रैली निकाली है। रोड - शो के लिए 5 किलोमीटर लंबा मार्ग सजाया गया है। पुलिस के आला अफसर सुरक्षा के इंतज़ाम में जुटे हैं।
शहर की इन जगहों से गुजरेगा सीएम का काफिला
मुख्यमंत्री का रोड शो उनके विधानसभा क्षेत्र के अलग - अलग इलाकों से निकलेगी। जिसके बाद उत्तर उज्जैन विधानसभा पहुंचेगी, वहां से ये रैली चामुंडा माता चौराहा से मालीपुरा और महाकाल घाटी से होते हुए गुदरी चौराहा पहुंचेगी जहां उनकी आमसभा होगी। रोड शो के दौरान अलग - अलग जगहों पर सीएम का स्वागत होगा। साथ ही उज्जैन जिले के सभी विधायक भी रोड शो में शामिल होंगे।
5 दशकों में उज्जैन से कोई सीएम नहीं बना
पिछले 50 सालों में उज्जैन से कोई मुख्यमंत्री नहीं बना है। इससे पहले 1972 में प्रकाश चंद सेठी एमपी सीएम बने थे और उत्तर विधायक बने थे। वहीं लगभग 5 दशकों बाद उज्जैन को सीएम के रूप में मोहन यादव मिले हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।