हम अगले 5 साल तक संकल्प पत्र में दिए गए एजेंडे को एक-एक करके अक्षरश: पूरा करेंगे- CM मोहन
हाइलाइट्स :
MP विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम का कृतज्ञता ज्ञापन
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान संबोधित करते CM ने कहा- कोई भी योजना बंद नहीं होगी
हमारे पास सभी योजनाओं के लिए पर्याप्त धन राशि है
भोपाल, मध्यप्रदेश। "मैं गर्व से यह कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र हमारे लिए पवित्र धर्म ग्रंथ गीता और रामायण की तरह है, हम अगले 5 साल तक संकल्प पत्र में दिए गए एजेंडे को एक-एक करके अक्षरश: पूरा करेंगे" ये बात आज मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने एमपी में 16वीं विधानसभा का विशेष सत्र के अंतिम दिन कही है।
राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम यादव का संबोधन:
मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र में सीएम मोहन यादव ने कहा कि, अयोध्या, मथुरा, माया, काशी, कांची, अवन्तिकापुरी, द्वारवती ज्ञेया: सप्तैता मोक्ष दायिका। मेरा सौभाग्य है कि दुनिया की सात पवित्रतम नगरी में एक नगरी अवन्तिका है, जहां से मैं आता हूं। मैं इस बात के लिए आनंदित हूं कि आज आसंदी पर अध्यक्ष विराजमान हैं। आपका व्यक्तित्व विराट है। यह सरकार आपकी छत्रछाया में विकास के कदम बढ़ाएगी, आपका मार्गदर्शन प्राप्त कर हम प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
कोई भी योजना बंद नहीं होगी: CM मोहन
विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले- "हमने सभी योजनाओं के संचालन के लिए पर्याप्त धनराशि रखी है; कोई भी योजना बंद नहीं होगी" आगे सीएम ने कहा कि, मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि यशस्वी प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति को देश की संस्कृति से जोड़कर जीवन के सर्वांगीण विकास के साथ जोड़ने का प्रयास किया है। मुझे इस बात का गर्व है कि नई शिक्षा नीति को लागू करने का काम सबसे पहले मध्यप्रदेश ने किया है। नई शिक्षा नीति के साथ हमने क्रमश: तीसरे वर्ष में प्रवेश किया है, हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को कागज की डिग्री देना नहीं, बल्कि उनके जीवन में सार्थकता लाना है।
डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश से बीमारू राज्य का कलंक हटा है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
वही, सदन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश किए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘‘संकल्प पत्र’’ में किए गए वादों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए संसाधनों की कमी नहीं होगी। उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं को भी गिनाया। मुख्यमंत्री के जवाब के बाद धन्यवाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
एमपी विधानसभा का चार दिवसीय सत्र संपन्न:
मध्यप्रदेश की नवगठित सोलहवीं विधानसभा की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के साथ ही चार दिवसीय पहला सत्र संपन्न हो गया। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यसूची में शामिल सभी विषयों को पूर्ण करने के बाद कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। इसके साथ ही चार दिवसीय सत्र संपन्न हो गया।
बता दें, चार दिवसीय सत्र सोमवार को प्रारंभ हुआ था और सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) गोपाल भार्गव ने नवनिर्वाचित विधायकों को दो दिनों के दौरान शपथ दिलायी। इसके बाद बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ और तोमर सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए। तोमर ने तत्काल अपना दायित्व संभाल लिया और इसके बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण हुआ।
अभिभाषण पर पेश हुए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत आज सत्तारूढ़ दल भाजपा के वरिष्ठ विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने की। इसके बाद आधा दर्जन से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया, जिसका जवाब मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिया। सदन में सत्र के अंतिम दो दिनों में उन विधायकों को शपथ दिलायी गयी, जो पूर्व में शपथ ग्रहण करने से वंचित रह गए थे। सभी कामकाज पूर्ण होने के बाद आज अपरान्ह अध्यक्ष तोमर ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।