मोहन सरकार ने जारी किया महीनेभर का "Report Card" जानें क्या दी टैगलाइन...

मध्यप्रदेश: मोहन सरकार ने महीनेभर के कार्यकाल को 'रामराज्य बनेगा हमारी पहचान, मोदी जी की गारंटी का परिणाम’ टैगलाइन दिया है।
मोहन सरकार ने जारी किया महीनेभर का "Report Card"
मोहन सरकार ने जारी किया महीनेभर का "Report Card"Social Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • मोहन सरकार को एक महीना पूरा हो गया

  • आज मोहन सरकार ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया

  • सीएम यादव ने कहा- एक माह के प्रयास, दो गुना हुआ विश्वास

मध्यप्रदेश। एमपी के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश सरकार को एक महीना पूरा हो गया है। एक महीना पूरा होने पर आज मोहन सरकार ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। आइए जानें एक महीने की सरकार ने क्या टैगलाइन दी है।

‘एक माह के प्रयास से दोगुना हुआ विश्वास’ की दी टैगलाइन:

सरकार ने महीनेभर के कार्यकाल को 'रामराज्य बनेगा हमारी पहचान, मोदी जी की गारंटी का परिणाम’ टैगलाइन दिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हम मध्यप्रदेश को जनहित और विकास में सबसे अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। 21वीं सदी के भारत में अपार संभावनाएं छुपी हुई हैं। हम प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश को जनहित और विकास में सबसे अग्रणी टाज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है"

एक माह के प्रयास दो गुना हुआ विश्वास

CM

जानें मोहन सरकार ने एक महीने के अंदर किया

• लाउडस्पीकर/डीजे का अनियंत्रित प्रयोग प्रतिबंधित

• खुले में मांस, मछली की बिक्री पर प्रतिबंध

• हुकुमचंद मिल के 4800 श्रमिक परिवारों को रू. 224 करोड़ का बकाया भुगतान

• तेंदूपत्ता संग्राहकों का मानदेय रू. 3 हजार प्रति बोरा से बढ़ाकर किया रू. 4 हजार, 35 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को लगभग रु. 165 करोड़ का लाभ

• यातायात सुगमता के लिए भोपाल में बीआरटीएस हठाने का निर्णय

• श्रीअन्न को बढ़ावा देने के लिए टानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में किसानों को प्रति किलो के 10 का अतिरिक्त प्रोत्साहन

• दो लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के विस्तार के लिए 5.5 हजार करोड़ की परियोजनाएं मंजूर

• नागरिकों की सुविधा के लिए प्रदेश में संभाग, जिले, तहसील एवं पुलिस थानों की सीमाओं के पुनर्निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ

• एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को पदोन्नति

• उज्जैन, इंदौर और धाट जिले में जहां-जहां भगवान श्रीकृष्ण के चरण पड़े हैं वहां तीर्थ स्थलों का विकास होगा

• प्रदेश में श्रीराम वन पथ गमन के विकास की कार्य योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू करने का निर्णय

• नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी औट रानी दुर्गावती की प्रेरणादायी वीरगाथा के विषय को शामिल करने का निर्णय

• हर जिले में एक शासकीय महाविद्यालय का पीएम उत्कृष्टता महाविद्यालय के रूप में उन्नयन

• रु. 350 करोड़ लागत से 6.67 किमी का इंदौर में बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर

• ग्रीन बॉल्ड जारी कर जुटाए गए रू. 308 करोड़ की राशि से खरगोन जिले के जलूद गांव में ऊर्जा संयंत्र की स्थापना

• स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड 2023 में मध्यप्रदेश फिर आगे, इंदौट को लगातार सातवी बार देश की स्वच्छतम सिटी कर अवॉर्ड, भोपाल बना देश की स्वच्छतम राजधानी

Report Card
Report CardSocial Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com