CM डॉ. मोहन यादव
CM डॉ. मोहन यादव Social Media

PM मोदी के नेतृत्व की डबल इंजन की सरकार में हम प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे : CM मोहन यादव

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की इस सरकार में विकास का क्रम अनवरत जारी रहेगा।
Published on

हाइलाइट्स :

  • 16वीं विधानसभा सत्र का पहला दिन

  • मप्र विस के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ

  • सीएम मोहन ने शपथ लेने वाले सभी नवनिर्वाचित विधायकों को दी बधाई

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज 16वीं विधानसभा सत्र के पहले दिन शपथ लेने वाले सभी नवनिर्वाचित विधायकों को मैं बधाई देता हूं। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि पहले ही दिन पक्ष-विपक्ष ने मिलकर नवीन विधानसभा अध्यक्ष का नामांकन फॉर्म साथ जमा कर सकारात्मक सहयोग का संदेश दिया है। इस पहल के लिए मैं सभी का स्वागत करता हूं। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि माननीय प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की इस सरकार में विकास का क्रम अनवरत जारी रहेगा।

डॉ. यादव ने प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया का स्वागत करते हुए कहा-

डॉ. मोहन यादव ने प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया का स्वागत करते हुए कहा कि यही अपेक्षा है कि मीडिया रचनात्मकता व सृजनात्मक भूमिका निभाए तथा विकास और प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना सकारात्मक योगदान दे। अन्न मोटे अनाज के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में सांस्कृतिक अभ्युत्थान का पर्व चल रहा है। बाबा महाकाल के साथ-साथ ओरछा, सलकनपुर की माताजी और मैहर में महालोक निर्माण का रोड मैप हम बना रहे हैं।

आगे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- "हमारा प्रयास है कि प्रशासन का विकेंद्रीकरण हो अर्थात जिले पर जिला स्तरीय इकाई ,संभाग पर संभाग स्तरीय इकाई और प्रदेश पर प्रदेश स्तरीय इकाई विकास को नीचे तक उतरने के क्रम में अपना योगदान दे। नवनिर्वाचित विधायक और मंत्रिपरिषद के सदस्य अपनी भूमिका अधिक प्रभावी तरीके से निभा सकें, इसके लिए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा"

विधानसभा में समृद्ध विधायक समूह निर्वाचित होकर आया है और शीघ्र ही जन कल्याण और विकास को समर्पित मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा।

डॉ. मोहन यादव

बता दें, आज डॉ. यादव विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन के माध्यम से प्रदेशवासियों ने विकास के प्रति जो विश्वास व्यक्त किया है, उससे संस्थाओं का मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जारी जन कल्याण और विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन डबल इंजन की सरकार निरंतर प्रभावी रूप से कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com