सीधी में बोले सीएम- अब तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हमारा नारा बोल रहे-"अबकी बार 400 पार"

CM Mohan Yadav in Sidhi: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीधी से लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम एवं रोड शो में सहभागिता की।
CM Mohan Yadav in Sidhi
CM Mohan Yadav in SidhiSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स-

  • आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधी पहुंचे

  • सीएम ने सीधी से लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम एवं रोड शो में सहभागिता की

  • इस दौरान सीएम ने "अबकी बार 400 पार" के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया

CM Mohan Yadav in Sidhi: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधी पहुंचे, यहां सीएम ने सीधी से लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम एवं रोड शो में सहभागिता कर राजेश को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर प्रधानमंत्री के "अबकी बार 400 पार" के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

बता दें, आज सीधी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा ने नामांकन भरा। जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल हुए। सीधी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- आज नामांकन करने का पहला दिन है। आज हमने सबसे पहले सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा का फॉर्म भरा है।

एक ध्येय, एक संकल्प #PhirEkBaarModiSarkar प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में BJP का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने के लिए दिन-रात कार्यरत है।

मुख्यमंत्री

कांग्रेस पर कसा तंज :

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस के एक बड़े नेता पदयात्रा कर रहे हैं, उनकी पदयात्रा, 'कांग्रेस छोड़ो यात्रा' बन गयी है वो जहाँ-जहाँ गये, लोग कांग्रेस छोड़कर चले गये। अब तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हमारा नारा बोल रहे हैं-"अबकी बार 400 पार" इसके बाद मुख्यमंत्री बोले- जरूरत पड़ने पर गरीब को भी एयर एम्बुलेंस के माध्यम से हमारी सरकार इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com