छत्तीसगढ़ में बोले सीएम- BJP को लोकसभा चुनाव में अपना आशीर्वाद देकर PM मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाएगी

CM Mohan Yadav in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ने कहा कि, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्य भाई हैं, छत्तीसगढ़ के लोगों का मध्यप्रदेश की धरती पर उतना ही अधिकार है, जितना यहां है।
CM Mohan Yadav in Chhattisgarh
CM Mohan Yadav in ChhattisgarhSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • आज छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

  • कृषि उपज मंडी राजनांदगांव में जनसभा को CM ने संबोधित किया

  • इसके बाद सीएम ने यादव समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में की सहभागिता

CM Mohan Yadav in Chhattisgarh: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज छत्तीसगढ़ आये है, यहां एकात्म परिसर जिला भाजपा कार्यालय में रायपुर लोकसभा कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होने के बाद सीएम मोहन यादव ने कृषि उपज मंडी राजनांदगांव में जनसभा को संबोधित किया।

छत्तीसगढ़ की पवित्र धरती से मैं सबको प्रणाम करता हूं: CM

कृषि उपज मंडी, राजनांदगाँव (छत्तीसगढ़) में आयोजित जनसभा को संबोधन कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की पवित्र धरती से मैं सबको प्रणाम करता हूं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़, ये दोनों भाई हैं, अतीत में यह मध्यप्रदेश का ही हिस्सा था। मध्यप्रदेश की धरती पर छत्तीसगढ़ वासियों का भी पूरा अधिकार है, नर्मदा मैया की कृपा दोनों प्रदेशों पर है।

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्य भाई हैं, छत्तीसगढ़ के लोगों का मध्यप्रदेश की धरती पर उतना ही अधिकार है, जितना यहां है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मप्र और छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को कई रेल परियोजनाओं की सौगात:

मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- हम सब सौभाग्यशाली हैं कि, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश, सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास कर रहा है। चाहे गरीब हो या किसान, सभी के हितों का ध्यान रखा जा रहा है, PM द्वारा आज सुबह ही मप्र और छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को कई रेल परियोजनाओं की सौगात दी गई। छत्तीसगढ़ में सरकार ने किसानों को दो साल का धान का बोनस दिया है। सरकार का उद्देश्य है कि हमारे जो किसान खून-पसीना बहाते हुए धान की पैदावार कर रहे हैं, उनको उनकी मेहनत का पूरा पैसा मिले।

BJP सरकार विकास के साथ-साथ लोक कल्याण के लिए भी समर्पित

आगे सीएम मोहन यादव ने कहा कि, "PM के मार्गदर्शन एवं CM के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार विकास के साथ-साथ लोक कल्याण के लिए भी समर्पित है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता सुशासन को समर्पित BJP को लोकसभा चुनाव में अपना आशीर्वाद देकर मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाएगी"

छत्तीसगढ़ भी करे पुकार, अबकी बार 400 पार।

CM मोहन यादव

यादव समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह:

इसके बाद सीएम ने यादव समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सहभागिता की और कहा- भगवान गोपाल कृष्ण का जीवन हमें विपरीत परिस्थितियों में भी जीने की प्रेरणा देता है, जो संघर्ष करते हैं, उन्हें फल भी अवश्य मिलता है, भगवान श्री कृष्ण ने शिक्षा के महत्व को भी बताया है। हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं, हम सबका कल्याण कर रहे हैं सीएम बोले- देश में नई शिक्षा नीति सबसे पहले मध्यप्रदेश में लागू हुई, ये हमारा सौभाग्य है कि हमने भगवान श्री कृष्ण के जीवन को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाकर, पढ़ाना भी प्रारंभ कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com