Ujjain: सीएम ने IIT के नवाचार, प्रौद्योगिकी एवं उद्यमिता अनुभावात्मक विद्यार्जन केंद्र का किया उद्घाटन

Ujjain News: सीएम मोहन यादव ने कहा कि, नवाचार और प्रौद्योगिकी एवं उद्यमिता अनुभावात्मक विद्यार्जन केन्द्र का उज्जैन में शुभारंभ खगोल विज्ञान की दृष्टि से एक बड़ा कदम है।
Ujjain
UjjainSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • उज्जैन में प्रौद्योगिकी एवं उद्यमिता अनुभावात्मक विद्यार्जन केंद्र (डीप-टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी सेंटर) का उद्घाटन

  • केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

  • मुख्यमंत्री बोले- शुभस्य शीघ्रम...विचार मन में आने के बाद शीघ्रता से फलीभूत भी होना चाहिए

Ujjain News: आज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की गरिमामयी उपस्थिति में (वीसी के माध्यम से) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में प्रौद्योगिकी एवं उद्यमिता अनुभावात्मक विद्यार्जन केंद्र (डीप-टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी सेंटर) का उद्घाटन किया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र का अवलोकन कर विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेडा, महापौर मुकेश टटवाल, अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव सहित आईआईटी इंदौर के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।

उज्जैन में इसका शुभारंभ खगोल विज्ञान की दृष्टि से एक बड़ा कदम है: सीएम

इस दौरान सीएम ने कहा कि, नवाचार और प्रौद्योगिकी एवं उद्यमिता अनुभावात्मक विद्यार्जन केन्द्र (डीप-टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी सेंटर) का उज्जैन में शुभारंभ खगोल विज्ञान की दृष्टि से एक बड़ा कदम है। मैं PM एवं केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन करता हूं। मुख्यमंत्री बोले- हमारे ग्रह, नक्षत्र, तारों की गणना से संबंधित भारतीय दृष्टिकोण को, उज्जैन में स्थापित वैदिक घड़ी ने समस्त विश्व के सामने प्रस्तुत किया है। "मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि खगोल विज्ञान की दृष्टि से हजारों साल से उज्जैन का महत्व रहा है, उज्जैन की पहचान अब धार्मिक नगरी के साथ ही विज्ञान की नगरी के रूप में भी स्थापित होनी चाहिए"

आगे सीएम ने कहा है कि, वैज्ञानिक परंपरा को हमारे यहाँ ऋषि परंपरा के नाम से जाना जाता है, जिसमें वैज्ञानिकता के आधार पर ज्ञान को सुस्थापित किया गया है। हमारी समृद्ध संस्कृति, ऋषि परंपरा को नष्ट करने के अनेक प्रयास किए गए। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में हमारी संस्कृति का परचम लहरा रहा है। दुनिया यहाँ आकर शिक्षा ग्रहण करेगी, हमारी अच्छाई सीखेगी। उज्जैन में डीपटेक एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन विक्रमोत्सव का हिस्सा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, देश का मान पुनस्र्थापित हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि समूचे भारत वर्ष में भारतीय ज्ञान परंपरा की ध्वजा लहरा रही हैं। डॉ. यादव ने कहा कि आज खगोल विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये उज्जैन से ही एक महत्वपूर्ण कार्य का आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी समृद्ध ज्ञान-परंपरा के कई रहस्य निरंतर उद्घाटित होते जा रहे हैं, जिन्हें दुनिया स्वीकार कर रही है। हमारी संस्कृति निरंतर नवाचारों को प्रोत्साहन देने के साथ उन्हें पुष्पित और पल्लवित करती रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com