CM डॉ. मोहन यादव
CM डॉ. मोहन यादवSocial Media

मैं सभी से आग्रह करता हूँ प्रधानमंत्री के फिट इंडिया के सपने को साकार करने में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दें: CM

मध्यप्रदेश: आज प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम के 108वें संस्करण का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवास विंध्य कोठी पर श्रवण कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • PM मोदी की मन की बात का आज 108वां एपिसोड

  • CM मोहन ने सुनी PM मोदी के मन की बात

  • PM का संबोधन सभी को उत्‍साहित एवं जागरूक करने वाला

मध्यप्रदेश। "सभी प्रदेशवासियों से मैं आग्रह करता हूँ कि अपने स्‍वास्‍थ्‍य का विशेष ध्‍यान रखें एवं प्रधानमंत्री जी के “फिट इंडिया” के सपने को साकार करने में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दें" ये बात आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम मोदी के 'मन की बात' के कार्यक्रम को सुनने के बाद कही है।

आज प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम के 108वें संस्करण का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवास विंध्य कोठी पर श्रवण कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। इसके बाद कहा कि, नये साल की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री का आत्‍मीय संबोधन सभी को उत्‍साहित एवं जागरूक करने वाला है। इस संबोधन में प्रधानमंत्री जी ने कई स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों के साथ शारीरिक व मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में भी चर्चा की और विशेषज्ञों ने अपना ज्ञान एवं अनुभव साझा कर स्वस्थ भारत के संकल्प को नई शक्ति दी है।

नये साल में नई ऊर्जा के साथ नित नये कीर्तिमान गढ़ेगा अपना मध्यप्रदेश

CM

बता दें, वर्ष 2023 के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 108 वें एपिसोड को संबोधित किया है, इस दौरान उन्होंने देशवासियों से फिट इंडिया मूवमेंट को सफल बनाने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आज Physical Health और well-being की चर्चा तो खूब होती है, लेकिन इससे जुड़ा एक और बड़ा पहलू है Mental Health का। नियमित व्यायाम और 7 घंटे की पूरी नींद शरीर के लिए बहुत जरूरी है और फ़िट रहने के लिए मदद करती है।

  • Doctors की सलाह से आप अपना lifestyle बदलो ना कि किसी फिल्म स्टार की body देखकर।

  • जैसे आप दिखते हो ना, उसे खुशी से except करो। आज के बाद filter वाली life नहीं, fitter वाली life जियो।

CM डॉ. मोहन यादव
Mann Ki Baat: साल के अंतिम दिन बोले PM मोदी-2024 में भी विकसित भारत, आत्मनिर्भरता की भावना और गति को बनाए रखना

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com