सीएम ने लाड़ली बहनाओं से की मुलाकात, कहा- बहनों के साथ होने से BJP को हासिल हुई ये जीत
हाइलाइट्स:
मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए चल रही काउंटिंग
मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत
CM शिवराज के आवास पर बड़ी संख्या में पहुंची लाड़ली बहनें
Assembly Election Results 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए सुबह से काउंटिंग चल रही है। इस बीच चुनाव के रुझानों में अब तक बीजेपी प्रचंड बहुमत से बढ़त बनाई हुई दिख रही है। ऐसे में बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है वही बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और सीएम शिवराज की लाडली बहनें मौजूद हैं।
CM चौहान ने लाड़ली बहनाओं से की मुलाकात :
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज के आवास पर बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें पहुंचीं है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भोपाल में 'फूलों का तारों का...' गाना गाया।
सीएम शिवराज ने लाड़ली बहनाओं से मुलाकात कर कहा- PM मोदी करोड़ों जनता के हृदय के हार हैं और देश की जनता के मन में भी बसते हैं। ये विश्वास की जीत है जो बीजेपी को आज मिल रहा है और मेरे बहनों आपने जो प्यार और आर्शीवाद दिया उसके लिए मैं आपके सामने नतमस्तक होता हूं। लाड़ली बहनों के साथ होने से बीजेपी को ये जीत हासिल हुई है।
सीएम ने पत्नी साधना और दोनों बच्चों के साथ दिखाया विक्ट्री साइन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सोशल मीडिया के मेरे मित्रों, पूरे कैंपेन के दौरान आपका जो प्यार, सहयोग और स्नेह मिला, वो अद्भुत व अभूतपूर्व था। आपके प्यार और सहयोग के जरिये आज भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। आपका यह प्रेम और स्नेह बना रहे...मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी अपेक्षाओं पर हम खरा उतरेंगे और प्रदेश व प्रदेशवासियों की सेवा करते रहेंगे। सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
सीएम ने कहा- यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति जनता के अगाध प्रेम और विश्वास, पार्टी के नेताओं की रणनीति और मार्गदर्शन तथा समाज के हर वर्ग के लिए डबल इंजन सरकार के कामों की जीत है। ‘‘हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के जन-जन के मन में हैं। मध्य प्रदेश की जनता के मन में हैं। उनके प्रति अगाध प्रेम और विश्वास तथा डबल इंजन की सरकार ने जो काम किए, चाहे वह केन्द्र की योजनाओं का आदर्श क्रियान्वयन हो या मध्य प्रदेश में हमने बनाई लाड़ली बहना जैसी योजना हो, उसका यह परिणाम है।’
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।