CM Meeting
CM MeetingSocial Media

CM Meeting: सीएम शिवराज बोले- कानून व्यवस्था हो या जनकल्याण चुस्ती-फुर्ती और सावधानी में कमी न आने दें

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति, फसलों की स्थिति की सतत निगरानी के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
Published on

हाइलाइट्स-

  • सीएम ने कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर एवं एसपी कॉन्फ्रेंस को वीसी के माध्यम से किया संबोधित

  • बैठक में सीएम ने कानून व्यवस्था की स्थिति, फसलों की स्थिति की सतत निगरानी के संबंध में दिए निर्देश

  • सीएम बोले- मध्यप्रदेश शांति का टापू है और यहां शांति व्यवस्था को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास, समत्व भवन में आयोजित कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर एवं एसपी कॉन्फ्रेंस को वीसी के माध्यम से संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति, फसलों की स्थिति की सतत निगरानी के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

सीएम ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

CM शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति, फसलों की स्थिति की सतत निगरानी, खाद की आपूर्ति, बिजली व्यवस्था, हितग्राही मूलक योजनाओ में समय पर भुगतान, नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास रथों के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

  • प्रदेश के किसान चिंता न करें, हर परिस्थिति में सरकार उनके साथ खड़ी है।

  • मध्यप्रदेश शांति का टापू है और यहां शांति व्यवस्था को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।

  • बिजली के क्षेत्र में हम सरप्लस स्टेट हैं, इसलिए घरेलू व औद्योगिक उपभोक्ताओं को 24 घंटे और कृषि उपभोक्ताओं को 10 घंटे नियमित बिजली की आपूर्ति हो।

सीएम ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सीएम ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देशSocial Media

मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार का कर्तव्य है। सावधानी में कोई कमी न आने दें। पुलिस महानिदेशक तीज त्यौहार में कानून व्यवस्था की निरंतर समीक्षा करते रहें। एसपी-कलेक्टर शांति समिति की बैठक कर आवश्यक निर्णय लें, प्रदेश में सभी ओर शांति और सुरक्षा का वातावरण बनाएं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में फिर शुरु हुई वर्षा से फसलों को जीवनदान मिलेगा, लेकिन कई जगह सोयाबीन की फसलों का नुकसान हुआ है। सभी जिला अधिकारी फसलों की स्थिति पर नजर रखे। जहां भी अल्प वर्षा के कारण नुकसान होगा, वहां राहत दी जाएगी, फसल बीमा का भी भुगतान होगा। क्षति का आंकलन कर आरबीसी 6 (4) के अंतर्गत राहत दी जाएगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कलेक्टर-कमिश्नर अपने क्षेत्रों में ऊर्जा विभाग के साथ आपूर्ति की स्थिति का आंकलन करते रहें। कृषि के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने किसानों को फसलों के नुकसान से बचाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए। जिले की जल उपयोगिता समिति की बैठक कराने तथा बैठक में फसलों के लिए बांध से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में उर्वरक की कमी नहीं है। कलेक्टर जिले में खाद की उपलब्धता का समय पर आंकलन कर, मांग से राज्य शासन को अवगत कराएं। जल-जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा कर लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। शीघ्र ही प्रदेश में मुख्यमंत्री जन आवास योजना लागू की जा रही है। वो गरीब जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास तथा आवास प्लस में शामिल नहीं हो सके हैं, उन्हें इस योजना के अंतर्गत आावस उपलब्ध कराए जाएंगे। सीएम चौहान ने कहा कि 10 सितम्बर को लाड़ली बहना दिवस पर ग्वालियर से बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की राशि डाली जाएगी। उन्होंने गरीब कल्याण रिपोर्ट की प्रतियां पंचायत स्तर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com