CM ने जारी किए निर्देश, कहा- MP में मिलावटखोरी को बनाया जाएगा संज्ञेय अपराध

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश में मिलावटखोरी रोकने के लिए सरकार सख्त हो गई है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने त्यौहारी मौसम को देखते निर्देश हुए जारी किए हैं।
CM ने जारी किए निर्देश
CM ने जारी किए निर्देशSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच एक बार फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन में आ गए हैं, शिवराज ने त्यौहारी मौसम को देखते हुए निर्देश जारी किए हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दूध और दूध से बनी सामग्री मिठाई और अन्य खाद्य सामग्रियों की निरन्तर जांच की जाये, प्रदेश में हर प्रकार की मिलावटी सामग्री के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा, जिससे जनता को उपयोग के लिए शुद्ध सामग्री उपलब्ध हो सके, मिलावटखोरों के मन में खौफ हो और वे मिलावट न करें।

मिलावटखोरी रोकने के लिए MP सरकार सख्त :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में हर प्रकार की मिलावटी सामग्री के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा, इसके लिए प्रदेश में मिलावटखोरी को 'संज्ञेय अपराध' बनाया जाएगा, प्रदेश में दूध एवं दूध से बनी सामग्रियों, मिठाइयों, अन्य खाद्य सामग्रियों के निरंतर नमूने लिए जाकर जांच एवं कार्रवाई हो। शिवराज सिंह चौहान ने कहा त्यौहारों के अवसरों पर सघन कार्रवाई की जाए। जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक के दौरान सीएम ने कही ये बात :

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के क्रियान्वयन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि गत तीन माह में प्रदेश में विभिन्न खाद्य सामग्रियों के 4048 नमूने लिए गए। इसी प्रकार खाद्य कारोबारकर्ताओं के 4917 निरीक्षण किए जाकर 293 को सुधार सूचना-पत्र जारी किए गए, भारत सरकार की 'क्लीन स्ट्रीटफूड हब' योजना के अंतर्गत स्ट्रीटफूड विक्रय क्षेत्रों को प्रमाणित किया जाता है। भारत सरकार की 'क्लीन स्ट्रीटफूड हब' योजना के अंतर्गत स्ट्रीटफूड विक्रय क्षेत्रों को प्रमाणित किया जाता है। इंदौर के 56 दुकान क्षेत्र को प्रमाणित किया गया है। शाहपुरा झील,भोपाल व घंटाघर चौपाटी क्षेत्र, उज्जैन में सिविल कार्य प्रचलन में है, सराफा बाजार में प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com