सीहोर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इस बीच कोरोना को रोकने में कोविड केयर सेंटर ने बड़ी भूमिका निभाई है, कम लक्षण वाले मरीजों को यहाँ इलाज मिल रहा है। शहरों के साथ ब्लॉक और पंचायत स्तर पर बने कोरोना सेंटर संक्रमण को फैलने से रोकने में भी कामयाब हो रहे हैं, अब मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर बन रहा है, कल सीएम ने कोरोना सेंटर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
300 बेड्स के अत्याधुनिक कोविड सेंटर का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण :
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में 45 हजार वर्ग फीट में 15 दिनों से बन रहे अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर का काम धीमी गति से जारी है, इसके कारण सेंटर में मरीज को भर्ती करना शुरू नहीं हो पाया है, 300 बेड्स के अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद से लौटते वक्त रविवार दोपहर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायज़ा लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
सीएम ने इंजीनियर व कंपनी के अधिकारियों से की चर्चा :
इस बीच सीएम ने आईटीसी कंपनी के इंजीनियर व टेन इवेंट्स एंटरटेनमेंट कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की, वही 28 मई तक कोविड सेंटर का काम पूरा करने को कहा है, सीएम ने विद्युत, पेयजल, सफाई व शौचालय समेत निर्माणधीन व्यवस्थाएं देखी। बताते चलें कि बुधनी में 45 हजार वर्ग फीट में अलग-अलग तीन बड़े डोम बनाए गए हैं, अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर में 300 बेड्स ऑक्सीजन युक्त रहेंगे, इस अस्थाई कोविड केयर सेंटर में अस्पताल के जैसी सुविधा रहेंगी।
बुधनी में सीएम ने कोरोना की स्थिति को लेकर की समीक्षा बैठक :
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में कोरोना केयर सेंटर का निरीक्षण करने के बाद बुधनी विधानसभा की क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के सदस्यों के साथ कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की, बुधनी में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश से कोरोना को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सभी को मिलकर पूरी क्षमता से काम करना होगा। वार्ड एवं गाँव को जागरूक करना होगा।
बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि गाँव एवं वार्ड स्तर पर बनी क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य लोगों को निरंतर जागरूक करने का काम करें, अधिक से अधिक सैंपलिंग और टेस्टिंग की जाये वहीं, मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य लोगों को योग और प्राणायाम के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही गाँव में किसी को भी सर्दी, जुकाम, बुखार हो तो उसे तुरंत जाँच एवं उपचार के लिए कोविड सेंटर या अस्पताल भिजवाना सुनिश्चित करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।