देवास में आयोजित 'प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव'
देवास में आयोजित 'प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव' Social Media

देवास में आयोजित 'प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव' का सीएम ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ

देवास, मध्यप्रदेश : देवास में आयोजित 'प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव' का शुभारंभ कर सीएम ने कहा- करुणाधाम के अद्भुत परिसर में मैया नर्मदा की अद्वितीय प्रतिमा देखकर मन प्रसन्न हो गया।
Published on

देवास, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के देवास जिले के करोंदमाफी स्थित करुणाधाम आश्रम परिसर में 'प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव' का आयोजन किया गया है। देवास जिले पहुंचकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'नर्मदा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह' का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया है।

ग्राम करोंदमाफी, देवास में आयोजित 'प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव'

करुणाधाम के अद्भुत परिसर में मैया नर्मदा की अद्वितीय प्रतिमा देखकर मन प्रसन्न : CM

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, करुणाधाम के अद्भुत परिसर में मैया नर्मदा की अद्वितीय प्रतिमा देखकर मन प्रसन्न हो गया। नर्मदा मैया की गोद में हम सब पले-बढ़े हैं और आज कुछ करने लायक हुए हैं, तो मैया के आशीर्वाद से ही। मां रेवा के चरणों में यही प्रार्थना कि सबका मंगल और कल्याण हो।

आज परम श्रद्धेय महाराज जी ने नशामुक्ति का संदेश दिया है। हमे समाज में जागरूकता लानी होगी। सरकार नशे के खिलाफ है, इसे बढ़ावा नहीं देंगे। समाज के साथ मिलकर सरकार नशामुक्ति का अभियान चलाएगी। समाज को साथ आना होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री बोले- अद्भुत दृश्य है यहां। कल-कल, छल-छल करके नर्मदा मैया बह रही हैं। मैया को देखकर यहां से ऐसा सुख और आनंद मिल रहा है जीवन सफल और सार्थक हो गया है। हे मां हमने तेरी गोद में जन्म लिया है। तेरी उपासना करके बड़े हुए हैं। आज कुछ करने लायक हैं तो मैया के कारण है, आप सभी सुखी हों, निरोगी हों, आप सबका कल्याण हो, मंगल हो यही प्रार्थना माता के चरणों में है।अद्भुत आश्रम, अद्भुत मंदिर, अद्भुत प्रतिमा स्थापित की गई है।यह सिद्ध स्थान है। यहां परिक्रमावासियों की सेवा तो होगी ही।साथ में पुण्य, धर्म के काम लगातार होते रहेंगे।

देवास में आयोजित प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव में सीएम ने कही ये बातें

◆ आज हम सब तय कर लें​ कि हम जीवन में कोई न कोई सेवा का कार्य उसी तरह करेंगे, जैसे श्रीराम सेतु के निर्माण में गिलहरी ने सेवा और सहभागिता निभाई थी, हम सेवा का जो भी कार्य करें, वह हृदय, मन और समर्पण से हो। हम जो भी सेवा कार्य करें, उसे ईश्वर का कार्य मानें। आज हनुमान जयंती से प्रेरणा मिलती है कि सेवा के साथ सतर्कता भी रखें, गड़बड़ करने वालों को दुरुस्त कर दें।

◆आज इस पवित्र तट पर खड़े होकर मैं अपने भावों को व्यक्त कर रहा हूं। शराब को बढ़ावा देना कतई सरकार का उद्देश्य नहीं है। जहां-जहां नशामुक्ति का भाव जागृत होता जाएगा वहां सरकार शराब की दुकान बंद करती जाएगी। सरकार भी समाज के साथ मिलकर नशा मुक्ति का अभियान चलाएगी, नशा नाश की जड़ है, इसने आज तक किसी का भला नहीं किया। जहां-जहां नशा मुक्ति का भाव जागृत होता जायेगा, सरकार शराब की दुकानों को बंद करती जायेगी।

◆ आज इस पावन स्थल से स्वच्छता का संकल्प लें कि यदि अपने गांव-शहर को स्वच्छ रखना है, तो हम सभी को हाथ बढ़ाना होगा। स्वच्छता अकेले सरकार नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी है। हम सभी मिलकर प्रयास करें, तो अपने गांव-शहर की तस्वीर बदल सकते हैं, हमें कृषि में रसायनों, दवाओं के उपयोग से बचना होगा। प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ना होगा। अधिक रसायन के उपयोग से हम बीमारी तो आमंत्रित करते ही हैं, साथ ही अगले कुछ दशकों में भूमि बंजर करने की ओर बढ़ रहे हैं

◆ मेरे भाइयों-बहनों, केमिकल खेती से आने वाले 50 वर्षों में हमारे खेत बंजर हो जायेंगे। हमें अपनी भावी पीढ़ियों को बचाने के लिए प्राकृतिक खेती की ओर जाना होगा। प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को ट्रेनिंग आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। आगे सीएम बोले- बेटी बचाने-बेटियों को बढ़ाने का संकल्प हम लें। प्रदेश में जिसने भी बेटी की तरफ गलत दृष्टि रखी, उसे नष्ट कर दूंगा। कोई माफी नहीं मिलने वाली। बेटियों के अपमान को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं कर सकता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com