सीएम ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल्‍स एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर किया सम्मानित

भोपाल, मध्यप्रदेश। सीएम ने कहा कि, राष्ट्रीय कैडेट कोर के इस सम्मान समारोह में आकर आज मैं वापस उस पुराने दौर में पहुंच गया, जब मैं एनसीसी के कार्यक्रमों में भाग लिया करता था।
 राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC)
राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) Social Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • आज मुख्यमंत्री निवास में राष्ट्रीय कैडेट कोर ग्रुप का सम्मान समारोह

  • NCC ग्रुप को CM ने मेडल्‍स एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया

  • सीएम बोले- PM के नेतृत्व में हम अपने राष्ट्रीय पर्व भी सेना के साथ मनाते हैं

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मुख्यमंत्री निवास में राष्ट्रीय कैडेट कोर ग्रुप का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। "सीएम बैनर" राष्ट्रीय कैडेट कोर के सम्मान समारोह में मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्‍ली में हुए कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल्‍स एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्‍कूल शिक्षा मंत्री भी उपस्थित रहे।

सीएम मोहन यादव ने कहा-

समारोह में सीएम मोहन यादव ने कहा कि, राष्ट्रीय कैडेट कोर के इस सम्मान समारोह में आकर आज मुझे लग रहा है कि मैं वापस अपने 30-40 साल पुराने उस दौर में पहुंच गया हूं जब मैं अपने स्‍कूल में NCC के कार्यक्रम में हिस्‍सा लेता था "NCC का ध्येय वाक्य है...एकता, अनुशासन, नि:स्वार्थ सेवा और संगठन का समर्पण" हमारा देश “वसुधैव कुटुंबकम” के माध्यम से पूरी दुनिया को एक मानता है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- हमारी थल सेना, वायु सेना और जल सेना पर पूरे देश का विश्‍वास है और वह हर चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम है और सेना की इस गौरवशाली परंपरा से रूबरू होने का मार्ग अगर कहीं से निकलता है, तो वह एनसीसी से होकर जाता है, भारत 142 करोड़ से ज्‍यादा की आबादी का देश है। हमारी थल सेना, वायु सेना और जल सेना पर पूरे देश का विश्‍वास है और दुनिया के सामने हर चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम है, यह हमारी सेना के बुलंद हौसलाें को दिखाता है।

  • स्वामी विवेकानंद जी ने 100 साल पहले कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी। कोविड जैसी गंभीर चुनौती के बावजूद भी यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा है।

  • प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम अपने राष्ट्रीय पर्व भी सेना के साथ मनाते हैं, हमारा लोकतंत्र ही देश को पूरी दुनिया में गौरवान्वित करने वाला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com