साइबर क्राइम और ऑनलाइन धोखाधड़ी की रोकथाम के संबंध
साइबर क्राइम और ऑनलाइन धोखाधड़ी की रोकथाम के संबंधSocial Media

साइबर क्राइम और ऑनलाइन धोखाधड़ी की रोकथाम के संबंध में CM ने की बैठक, प्रशासन को दिए ये निर्देश

मध्यप्रदेश: आज बैठक में सीएम शिवराज ने भोपाल की घटना को दर्दनाक बताते हुए कहा कि, सायबर क्राइम पर सख्ती से कार्रवाई हो।
Published on

हाइलाइट्स:

  • आज मुख्यमंत्री ने साइबर क्राइम के संबंध में बुलाई एक बड़ी बैठक

  • बैठक में सीएम शिवराज ने भोपाल की घटना को दर्दनाक बताया

  • मुख्यमंत्री बोले- साइबर क्राइम पर सख्ती से कार्रवाई हो

मध्यप्रदेश: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साइबर क्राइम और ऑनलाइन धोखाधड़ी की रोकथाम के संबंध में पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त भोपाल और अन्य अधिकारियों के साथ समत्व भवन में बैठक की, ऐसे में सीएम ने भोपाल की घटना को दर्दनाक बताते हुए कहा कि साइबर क्राइम पर सख्ती से कार्रवाई हो। अपराधियों को पकड़कर उनपर कड़ी कार्रवाई करें अन्य लोग इसके दुश्चक्र में न फंसे इसके लिए आमजन को आवश्यक जानकारियां देकर बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाए।

ऑनलाइन फ्रॉड से नागरिकों को बचाने के लिए सीएम के प्रशासन को निर्देश

आज मुख्यमंत्री ने साइबर क्राइम के संबंध में एक बड़ी बैठक बुलाई, बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, एडीजी ईंटेलिजेंस आदर्श कटियार, भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी और मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी अंशुमन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने राजधानी भोपाल में एक पूरे परिवार की ऑनलाइन ठगों के झांसे में आकर आत्महत्या करने के मामले को देखते हुए आज प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाने समेत अन्य सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, ऐसी दर्दनाक घटनाओं से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाए। ये अभियान इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया पर चलाया जाए। अपराधियों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाएं, उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाए, जो लोग ऐसे मामलो में धमका रहे हैं, उन्हें भी पकड़ें। CM ने अधिकारियों से कहा कि, जहां जरूरत हो, वहां भारत सरकार के साथ समन्वय करें।

बैठक के दौरान भोपाल पुलिस आयुक्त ने भोपाल में विगत दिनों हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक पूरे परिवार द्वारा आत्महत्या किए जाने से जुड़ी जानकारी भी साझा कीं। इसी दौरान लोन एप सहित इस तरह अन्य माध्यमों से हो रहे साइबर क्राइम पर भी चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि बैंक के अलावा अधिकतर लोन एप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) से अधिकृत नहीं हैं। इस तरह के ज्यादातर बैंक एप विदेश से संचालित हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com