MP सिविल सेवा के वर्ष 2019 एवं वर्ष 2020 के लिए चयनित अभ्यर्थियों को सीएम ने सौंपें नियुक्ति पत्र

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आज मध्य प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा के 2019 एवं 2020 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
चयनित अभ्यर्थियों को सीएम ने सौंपें नियुक्ति पत्र
चयनित अभ्यर्थियों को सीएम ने सौंपें नियुक्ति पत्रSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • भोपाल में आयोजित चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम

  • कार्यक्रम में सीएम ने चयनित अभ्यर्थियों को सौंपें नियुक्ति पत्र

  • सीएम ने कहा- मेरे युवा साथियों, अच्छे मित्रों का चयन करो और फिर उनके साथ जीवनभर जुड़े रहो

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित मध्यप्रदेश सिविल सेवा के वर्ष 2019 एवं वर्ष 2020 के लिये चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना कर शुभारंभ किया।

चयनित अभ्यर्थियों को सीएम ने सौंपें नियुक्ति पत्र

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मध्य प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा के 2019 एवं 2020 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान सीएम ने कहा कि, "ये नियुक्ति पत्र नहीं, एक विश्वास का पत्र है।" यह आपके जीवन की नई शुरुआत है, आप उन्नति के शिखर पर पहुंचे, मेरी ओर से शुभकामनाएं...मेरे युवा साथियों, यह सत्य है कि जीवन में मित्रों का बहुत महत्व होता है, अच्छे मित्रों का चयन करो और फिर उनके साथ जीवनभर जुड़े रहो।

सेवा परीक्षा में चयनित बेटी आयुषी के लोकसेवा के संदर्भ में किए गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा- "लोकसेवक कार्य को गंभीरता से करें, अहंकार न पालें, और प्रयास करें कि आम लोगों की समस्याओं का निराकरण समयसीमा के भीतर हो" वही सिविल सेवा परीक्षा 2019 में नायब तहसीलदार के पद पर चयनित प्रकाश कुमार उपाध्याय द्वारा किए गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा- "आपको जो भी कार्य मिला है उसे पूरी कर्मठता और ईमानदारी के साथ करें। यहीं रुकना नहीं है, मंजिल अभी बाकी है"

मुख्यमंत्री ने कहा कि, सफलता का मंत्र... जब हम सिविल सेवा के पद पर कार्य कर रहे हैं, तो हमें उस पद का घमंड नहीं होना चाहिए। हमें अपने काम को ईमानदारी एवं अन्य विभागों से सामंजस्य के साथ करना चाहिए। हम जो काम कर रहे हैं, वह हमारी गरिमा को बढ़ाने वाला होना चाहिए। हम जो काम कर रहे हैं, उसके लिए उद्देश्य एक ही होना चाहिए कि हम उस कार्य को बेहतर से बेहतर कैसे करें, यह बहुत जरूरी है, जब हम अपने पूरे दिन की दिनचर्या बनाते हैं, तो उसमें कौन सा काम सबसे महत्वपूर्ण है, उसे पूरी ईमानदारी से करें। अपने दिनभर के कामों को डायरी में नोट जरूर करें।

कार्यक्रम ने सीएम ने बातें...

  • वर्तमान का युग विज्ञान और नई टेक्नोलॉजी का है, इसका हम अधिक से अधिक उपयोग करें। इससे पारदर्शिता के साथ-साथ हमारी दक्षता भी बढ़ेगी।

  • आपके सामने सबसे बड़ी चुनौती, चुनौतियों से पार पाकर उनका समाधान निकालने की होगी मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपनी मेहनत और लगन से इस दिशा में भी आगे बढ़ेंगे।

  • आपको जो भी कार्य मिला है उसे पूरी कर्मठता और ईमानदारी के साथ करें। यहीं रुकना नहीं है, मंजिल अभी बाकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com