सीएम का फैसला, अनाथ बच्चों के भरण-पोषण और शिक्षा की व्यवस्था करेगी सरकार

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने एक और महत्वपूर्ण संवेदनशील निर्णय लिया है, सीएम ने कहा- सभी अनाथ बच्‍चों की जिम्‍मेदारी अब सरकार की है।
सीएम का फैसला
सीएम का फैसलाSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रभारी मंत्रियों, प्रभारी अधिकारियों, जिला प्रशासन एवं क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड 19 के अलावा भी जो अनाथ बच्चे हैं, उन्हें हम सड़कों पर नहीं छोड़ सकते हैं, सभी अनाथ बच्‍चों की जिम्‍मेदारी अब सरकार की है।

सीएम शिवराज का एक और महत्वपूर्ण संवेदनशील फैसला

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में वायरस ने ऐसा कहर बरपाया है कि कई परिवारों को तबाह कर दिया है, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कई परिवार ही उजड़ गए हैं, ना जाने कितने बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने अपने पालकों को खो दिया है, ऐसे बच्चों की मदद के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार आगे आई है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक और महत्वपूर्ण संवेदनशील निर्णय लिया है, मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि सरकार समाज के साथ मिलकर ऐसे बच्चों की शिक्षा, आश्रय, आहार व जीवनयापन की सम्पूर्ण व्यवस्था करेगी।

CM शिवराज ने ट्वीट कर कहा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि कोविड के अलावा जो बच्चे अनाथ हुए हैं ऐसे बच्चों के शिक्षा, आश्रय और आहार की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जल्दी ही योजना बनाई जाएगी। सरकार समाज के साथ मिलकर इसके लिए काम किया जाएगा। सीएम शिवराज बोले- अपनी सरकार संवेदना से चलने वाली सरकार है, हम जनता के सेवक है लोगों के लिए काम कर रहे हैं।

CM शिवराज ने भी की अपील

वहीं, इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि हमारे ऐसे भाई-बहन, जो कोरोना संक्रमण के कारण इस दुनिया में नहीं रहे, उनकी आत्मा की शांति के लिए सामाजिक जनसरोकार के लिए प्रतिबद्ध एक अखबार 14 जून को एक प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहा है, मेरी सभी से अपील है कि आप जहाँ भी हों, वहीं से 2 मिनट मौन रहकर इसमें ज़रूर भाग लें।

मेरी आप सबसे अपील आप इसमें जरूर भाग लें। 14 जून सोमवार को प्रातः 11 बजे अपने घर, दफ्तर या जहां कहीं भी आप हों, व्यक्तिगत रूप से दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com