CM का फैसला- पहली से 12वीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 31 जनवरी तक रहेंगे बंद
भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना के बढ़ते संकट को देखते आज मुख्यमंत्री निवास से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, विकासखंड, वार्ड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ कोरोना को लेकर बैठक की, बैठक में इस दौरान जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश में 80 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं।
CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज जरूरी है कि कुछ जिलों की समीक्षा करें। संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। वही क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने सुझाव रखा कि सख्ती बढ़ाने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो सकती है, सख्ती नहीं बढ़ाई तो रोजाना 10 हजार केस आएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, कोविड के 3.3 प्रतिशत मरीज ही एडमिट हैं, चिंता नहीं करना है लेकिन असावधान भी नहीं होना है, व्यवस्थाएं बेहतर बनाकर रखें। इस लहर में सबसे जरूरी है होम आइसोलेशन। होम आइसोलेशन में सावधानी के प्रति जागरूकता फैलायें। बैठक में मुख्यमंत्री ने पूछा कि व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर क्या कार्यवाही की जाती है? संबंधित अधिकारी ने बताया कि सूची आते ही तत्काल शत-प्रतिशत पॉजिटिव लोगों को मेडिकल किट प्रदान की जाती है, समझाइश का पैंफलेट भी देते हैं। फोन से संपर्क रखते हैं।
CM ने प्रदेश में टीकाकरण की स्थिति की ली जानकारी
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली। सीएम चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन के कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घर-घर दस्तक दें, टीकाकरण का कार्य पूर्ण हो। वैक्सीन ही कोविड से सुरक्षा का मजबूत कवच है। टीकाकरण सबसे बड़ी सुरक्षा है। इसकी ग्राम स्तर तक समीक्षा हो। सभी जन प्रतिनिधि इस अभियान से जुडें। सभी के प्रयत्नों और सामूहिक सहयोग से अच्छे परिणाम मिलेंगे सीएम ने कहा- टीकाकरण के लिए शत-प्रतिशत लोगों को कवर करें। कार्य के लिए बाहर जाने वाले लोगों की संख्या की पुष्टि करें। माइग्रेटेड लोगों की सूची बनाएं।
कोविड से तीसरी लहर से मुकाबले की तैयारी चाक-चौबंद और व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। टीकाकरण का कार्य निरंतर जारी रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
पहली से 12वीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे :
वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में 31 जनवरी तक सभी प्राइवेट-सरकारी स्कूल बंद रखने की बात कही।
सीएम ने लिए ये फैसले
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे।
प्री-बोर्ड की परीक्षाएं जो 20 जनवरी से होने वाली थीं, इन परीक्षाओं को टेक होम के रूप में लिया जाये।
मेलों, रैली, बड़ी सभाओं के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा। हॉल में कार्यक्रम हो सकेंगे, लेकिन बैठक क्षमता के केवल 50 प्रतिशत लोग ही उपस्थित रहेंगे।
खेल गतिविधियों में केवल 50% लोग ही उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में केवल खिलाड़ी रहें, जनता नहीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।