सीएम मोहन
सीएम मोहनSocial Media

बुरहानपुर को 'एक जिला-एक उत्पाद' के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलना MP के लिए गौरव का विषय: सीएम मोहन

Madhya Pradesh News: बुरहानपुर जिले को प्रथम राष्ट्रीय ओडीओपी पुरस्कारों में 'स्पेशल मेंशन अवॉर्ड-2023 से सम्मानित किए जाने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी।
Published on

हाइलाइट्स :

  • स्पेशल मेंशन अवार्ड में बुरहानपुर जिले ने फिर मारी बाजी

  • केला प्रसंस्करण के लिए जिले को मिला स्पेशल मेंशन अवार्ड-2023

  • इसके लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले ने स्पेशल मेंशन अवार्ड में फिर मारी बाजी, एक जिला एक उत्पाद के लिए अवार्ड मिला। जिले को प्रथम राष्ट्रीय ओडीओपी पुरस्कारों में 'स्पेशल मेंशन अवॉर्ड-2023 से सम्मानित किए जाने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि, हर्ष का विषय है कि बुरहानपुर जिले के केलों की मांग न सिर्फ भारत बल्कि दुबई, तुर्की और बहरीन जैसे देशों में भी है। बुरहानपुर को 'एक जिला-एक उत्पाद' के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलना प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। मुझे पूर्ण विश्‍वास है कि मध्‍यप्रदेश निरंतर ऐसे ही आदरणीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न तथा लोकल फोर वोकल के संकल्प को साकार करने में अपना पूरा योगदान देता रहेगा।

बुरहानपुर जिले को शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई

शिवराज सिंह चौहान ने भी बुरहानपुर जिले को दी बधाई और कहा- अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि बुरहानपुर जिले को प्रथम राष्ट्रीय ओडीओपी पुरस्कारों में 'स्पेशल मेंशन अवार्ड - 2023 से सम्मानित किया गया है। एक जिला-एक उत्पाद के अंतर्गत बुरहानपुर जिले के केलों को वैश्विक पहचान मिल रही है, आज बुरहानपुर के केलों की मांग दुबई, तुर्की और बहरीन जैसे देशों में है। ओडीओपी के तहत चयनित उत्पाद आत्मनिर्भर भारत तथा लोकल फोर वोकल के संकल्प को साकार कर रहे हैं और देश के आर्थिक विकास को भी गति दे रहे हैं।

बता दें, केले से चिप्स के लिए बुरहानपुर जिले को प्रथम राष्ट्रीय ओडीओपी पुरस्कारों में ‘स्पेशल मेंशन अवार्ड-2023’ से नवाजा गया है। आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के प्रयास एवं जिले की पहचान एक जिला-एक उत्पाद अंतर्गत मुख्य फसल केले का उत्पादन बढ़ाने, व्यापार बढ़ाने, प्रसंस्करण क्षेत्र में विशेष कार्य किया जा रहा है। ताकि रोजगार को बढ़ाया जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com