प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन कार्यक्रम
प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन कार्यक्रमRajExpress

CM चौहान 78 हजार 641 विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने 25 हजार रुपए देंगे, भोपाल के 3 हजार 114 बच्चें शामिल

Bhopal News: माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा सत्र 2022-23 कक्षा-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए राशि जाएगी।
Published on

हाइलाइट्स:

  • 20 जुलाई को भोपाल में होगा प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन कार्यक्रम

  • इस वर्ष प्रदेश के 78 हजार 641 विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

  • भोपाल जिले के 3 हजार 114 बच्चों को लैपटॉप की राशि मिलेंगी

Meritorious Student Award Ceremony : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 20 जुलाई को लाल परेड ग्राउंड भोपाल में "प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह" में लैपटाप क्रय करने के लिए विद्यार्थियों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक से 25 हजार रुपए राशि का अंतरण करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा सत्र 2022-23 कक्षा-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए यह राशि अंतरित की जाएगी।

आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की सत्र 2022-23 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में 78 हजार 641 विद्यार्थियों ने प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित किये हैं। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में इस वर्ष प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के ये सभी विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। प्रति विद्यार्थी 25 हजार के मान के कुल 78 हज़ार 641 विद्यार्थियों के खातों में कुल 196 करोड़ 60 लाख 25 हजार रूपये मुख्‍यमंत्री चौहान द्वारा अंतरित किये जायेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में भोपाल जिले के 3114 विधार्थियो को लैपटॉप की राशि उनके खाते में अंतरित की जायेगी भोपाल संभाग के विदिशा, रायसेन,सीहोर, राजगढ एवं भोपाल जिले के 10 हजार 359 विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। प्रदेश के प्रत्येक जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक-एक विद्यार्थी भी इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित होंगे। जहॉ इन जिलों के शेष 68 हजार 282 विद्यार्थी वर्चुअली सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के प्रत्येक जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी सम्मानित होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com