MP में रेमडेसिविर का संकट 2-3 दिन में पूरी तरह समाप्त हो जाएगा: सीएम चौहान

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण MP में रेमडेसिविर इंजेक्शन-ऑक्सीजन गैस की किल्लत हो रही है, इस बीच रेमडेसिविर के संकट को लेकर सीएम शिवराज ने दिया बयान।
सीएम चौहान
सीएम चौहानSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन गैस की किल्लत हो रही है, बता दें कि प्रदेशभर के अस्पतालों में इस समय कोरोना से मरीजों को बचाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की है, वहीं, प्रदेश में यह दोनों ही उपलब्ध नहीं हैं, ऐसी स्थिति में कोरोना के गंभीर मरीजों को इंजेक्शन के लिए कई-कई दिनों का संघर्ष करना पड़ रहा है, MP में रेमडेसिविर के संकट को लेकर सीएम शिवराज ने बयान देते हुए कही ये बात।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि मध्यप्रदेश में रेमडेसिविर की आपूर्ति लगातार जारी है, मुझे विश्वास है कि दो तीन दिन में इसका संकट पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। ये इंजेक्शन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में लगातार भेजे जा रहे हैं, मुख्यमंत्री चौहान ने बोले- कोरोना संक्रमितों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने निजी अस्पतालों को ऑफर दिया है कि उन्हें जगह उपलब्ध कराई जाएगी और वे अपना सिस्टम लगाएँ और अपना अस्पताल प्रारम्भ करें, कुछ लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, उनसे चर्चा जारी है, हम हर हालत में बिस्तरों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं।

ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 2,000 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर खरीदने के ऑर्डर दिए गए हैं, मरीज बढ़ेंगे तो सिलेंडर के साथ ही कंसेंट्रेटर भी काम आएंगे। अस्पतालों में आवश्यक उपकरण और दवाओं की कमीं नही हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है।

सीएम शिवराज ने कहा-

सीएम ने फिर की लोगों से ये अपील

बता दें कि प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने जहां कोहराम मचा कर रख दिया है वहीं संकटकाल के बीच सरकार संक्रमण से निपटने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं, इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बार बार लोगों से अपील कर रहे हैं कि मास्‍क उपयोग करें और घरों से बाहर न निकलें ताकि लॉकडाउन से बचा जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com