कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर आयोजित स्मृति कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thakre) की पुण्यतिथि है। कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय में स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शामिल हुए।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर कहा कि आज भाजपा कार्यालय में परम श्रद्धेय स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर आयोजित स्मृति कार्यक्रम में शामिल हुआ। कुशाभाऊ ठाकरे अनुशासन, सेवा और समर्पण के प्रतिमान थे। इस अवसर पर श्री सुंदरकांड पाठ में शामिल होकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, संपन्नता की कामना की।
ठाकरे की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय में सुंदरकांड का आयोजन :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। सीएम चौहान ने सुंदरकांड पाठ में शामिल होकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि,संपन्नता की कामना की।
ठाकरे सरल और सादगी के साथ जीवन जीने वाले व्यक्ति थे : CM
सीएम चौहान ने कहा कि, ठाकरे सरल और सादगी के साथ जीवन जीने वाले व्यक्ति थे और उन्होंने देश खासतौर से इस राज्य में संगठन को गढ़ा है। उनकी तपस्या के कारण ही आज भाजपा के रूप में विशाल संगठन खड़ा हुआ है। ठाकरे ने इस राज्य में आदर्श संगठन खड़ा किया है। उनकी पुण्यतिथि पर हम उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं।
सीएम ने बयान देते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, हम सबके श्रद्धा और प्रेरणा के केंद्र, आदरणीय कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि है। श्रद्धेय ठाकरे जी संगठन के कुशल शिल्पी थे। उनका भाषण नहीं आचरण बोलता था। सीएम बोले- श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी ने पहले संघ, फिर भारतीय जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से भारत माता के चरणों की सेवा की। आज जो कुछ हम बेहतर कर पा रहे हैं, उसका कारण श्रद्धेय कुशाभाऊ जी के दिये हुए संस्कार हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।