सीएम की अपील- नव वर्ष को संयमित तरीके से बनाएं, उत्साह में संयम न खोयें
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण किया है। भोपाल में हमीदिया अस्पताल में कोविड-19 की तीसरी लहर रोकने की तैयारियों के संदर्भ में व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया।
सीएम शिवराज ने बताया- हमीदिया अस्पताल में कोरोना को लेकर पुख्ता तैयारियां की गई हैं, बच्चों के लिए विशेष रूप से वार्ड तैयार किए गए हैं। हमें सतर्क रहना है और सावधानी भी।अस्पतालों में स्टाफ को इस तरह प्रशिक्षित किया जाए कि कहीं भी लापरवाही ना हो और अपव्यय की शिकायतें भी नहीं रहें। पहले ऑक्सीजन के अपव्यय की शिकायतें रही हैं।अस्पतालों में सभी उपकरणों को संचालित करके जांच परख लेना है कि कहीं कोई कमी न रह जाए। दवाइयां भी एक महीने की जरूरत के हिसाब से व्यवस्थित रखी जाए हैं। सीएम बोले- हमारी कोशिश होनी चाहिए कि सतर्कता और सावधानी से इस संक्रमण की तीसरी लहर आने ना दें। मैं आशा करता हूं कि इन व्यवस्थाओं की जरूरत ना पड़े।
हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण
अस्पतालों में तैयारियों की व्यवस्था का जायजा लगातार जारी : CM
इस बीच सीएम शिवराज ने कहा कि अस्पतालों में तैयारियों की व्यवस्था का जायजा लगातार जारी हैं। दवाएं, उपकरण, ऑक्सीजन सहित विभिन्न आवश्यक संसाधनों पर हमारी नजर है। मैंने निर्देश दिए हैं कि 1 महीने की आवश्यकता के अनुरूप दवाइयां और उपकरण आदि हमारे पास होना चाहिए, अभी अस्पतालों में भर्ती की स्थिति नहीं आई है, लेकिन Omicron कभी भी अपना रूप बदल सकता है और स्थिति कठिन हो सकती है। इसलिए हमें तैयार रहना है। अस्पतालों में दवाई, उपकरण ऑक्सीजन आदि के अपव्यय पर भी नजर रखी जाए, इसका दुरुपयोग न हो।
वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे इस बात का संतोष है कि वैक्सीन की प्रथम डोज 94% से अधिक और सेकेंड डोज 91% से अधिक लोगों का हो गया है। हमें वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना है, संतोषजनक स्थिति है कि प्रदेश में कोरोना से बचाव के पहले और दूसरे डोज का आंकड़ा 5 करोड़ के पार कर गया है। जो लोग बचे रह गए, उन्हें भी जल्दी ही दोनों डोज लगाकर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा
आगे सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मैं यशस्वी प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने 15 से 18 वर्ष के लिए भी टीकाकरण की व्यवस्था कर दी है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। बच्चों को भी संपूर्ण सुरक्षित किया जाएगा। साथ ही सीएम शिवराज ने जनता से अपील करते हुए कहा- मैं आप सभी से अपील करता हूं कि नव वर्ष को संयमित तरीके से मनायें। उत्साह में संयम न खोयें। स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करें, वैक्सीन लगवाने के साथ ही मास्क भी लगायें। समय-समय पर हाथ धोयें तथा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।