स्कूलों और छात्रावासों में कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करते रहें : सीएम शिवराज
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने स्कूल खोलने के संबंध में कल चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद फैसला लिया था कि कि 1 फरवरी से पुनः स्कूल खुलेंगे। आज से मध्यप्रदेश में स्कूल फिर से खुल गए, कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी।।
बता दें, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को आयोजित हुई बैठक में फैसला लेते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने का आदेश जारी। जारी आदेश में स्कूलों में पहली से 12वीं तक की कक्षाएं 50% उपस्थिति के साथ लगेंगी, छात्रावास-आवासीय विद्यालय भी 50% क्षमता के साथ खुलेंगे, इनमें 8वीं, 10वीं और 12वीं के 100% स्टूडेंट्स के लिए संचालन होगा, ऑनलाइन कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।
सीएम शिवराज की अपील
इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- मेरे प्यारे बच्चों, आज से प्रदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल 50% प्रतिशत विद्यार्थियों की क्षमता के साथ पुनः खोले जा रहे हैं। मेरी अपील है कि स्कूलों और छात्रावासों में कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करते रहें। मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।
सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से फीडबैक लिया गया है, शहर और ग्रामीण स्कूलों में किस तरह की व्यवस्था होगी इसका रोड मेप तैयार है।
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार
गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर आने के बाद राज्य सरकार की तरफ से 31 जनवरी तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया था। कोरोना वायरस की रफ्तार पहले की तुलना में एमपी में थोड़ी कम होने के बाद फिर सीएम शिवराज ने स्कूल खोलने पर निर्णय लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।