मुख्यमंत्री ने खरगोन के दंगा प्रभावितों के लिए की अतिरिक्त सहायता की घोषणा

भोपाल, मध्यप्रदेश : 70 लाख 95 हजार अतिरिक्त मिलेंगे, पूर्व में दिए गए हैं 01 करोड़ 31 लाख। मुख्यमंत्री श्री चौहान दंगा प्रभावित की बिटिया सुश्री लक्ष्मी मुछाल के विवाह में हुए वर्चुअली शामिल।
मुख्यमंत्री ने खरगोन के दंगा प्रभावितों के लिए की अतिरिक्त सहायता की घोषणा
मुख्यमंत्री ने खरगोन के दंगा प्रभावितों के लिए की अतिरिक्त सहायता की घोषणाRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान ने खरगोन की सुश्री लक्ष्मी मुछाल के विवाह के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा शुभकामनाएं दीं, उनका मनोबल बढ़ाया और कहा कि दंगा प्रभावित परिवारों को पूरी सहायता सरकार ने की है। अतिरिक्त सहायता भी दी जा रही है। वाहनों की क्षति, सामान की क्षति पर प्रभावितों को अतिरिक्त राशि राज्य सरकार देगी। खरगोन के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल इस अवसर पर उपस्थित थे। खरगोन की सुश्री लक्ष्मी का विवाह संबंध गुजरात में हुआ है। मुख्यमंत्री ने वर श्री दीपक संघवी को भी बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान किया। खरगोन के दंगा प्रभावितों को पूर्व में 01 करोड़ 31 लाख 32 हजार 855 रूपए की राशि प्रदान की जा चुकी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आज घोषित सहायता के अनुपालन में प्रभावितों को अतिरिक्त रूप से 70 लाख 95 हजार रूपए प्रदाय किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस मांगलिक प्रसंग के अवसर पर वर-वधु सहित सभी बारातियों को मेरी बधाई। ये परिवार अकेला नहीं है। सरकार आपके साथ है। मध्यप्रदेश की जनता भी आपके साथ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं इस विवाह के लिए की गईं। खरगोन में जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था। इस परिवार में बिटिया की शादी के लिए इकट्ठे किए गए सामान की भी लूटपाट हो गई थी। नुकसान करने वालों से वसूली के लिए कानूनी प्रावधान किए गए हैं। सुश्री लक्ष्मी, लक्ष्मी स्वरूप है, इन्हें हमारा आशीर्वाद है। आज बहुत से वरिष्ठ नेता और अधिकारी भी यहांउपस्थित हुए हैं। नवदम्पति को वाशिंग मशीन, एक्टिवा सहित घरेलू उपयोग का सामान दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वधु लक्ष्मी से संवाद किया और कहा "मामा की दुआएं लेती जा... जा तुझको सुखी संसार मिले ..। मैं खरगोन जल्दी आउंगा।“ इस अवसर पर लक्ष्मी के भाई सतीश से भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संवाद किया। श्री सतीश ने कहा कि “मैं दंगे की घटना के समय टूट गया था। जनप्रतिनिधियों ने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया था। विवाह में हो रहे व्यय की चिंता थी। आज मैं मुख्यमंत्री से बातचीत कर बहुत प्रसन्न हूँ।“ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुजरात से आए समस्त बारातियों का स्वागत भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान से गुजरात के भाभर जिला बनासकांठा की सुश्री प्रिया कुशवाह से भी बातचीत की। कमिश्नर इंदौर डॉ. पवन शर्मा, कलेक्टर खरगोन श्री कुमार पुरूषोत्तम सहित अनेक प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी विवाह में आए थे।

भावुक हुआ परिवार :

मुख्यमंत्री श्री चौहान से बातचीत के समय वर-वधु सहित वधु के मायके के परिजन भावुक थे। लक्ष्मी के माता-पिता नहीं हैं। परिवार में लक्ष्मी के बड़े भाई सतीश और भाभी सपना के अलावा उनके दो बच्चे और छोटा भाई लक्की हैं। पूरे परिवार के पालन-पोषण का दायित्व सतीश मुछाल ही करते हैं। गत 10 अप्रैल को हुए दंगों में सुश्री लक्ष्मी मुछाल के मकान में उपद्रवकारियों ने सामान भी लूट लिया था। राज्य सरकार की संवदेनशीलता और सहयोग को देखकर बारात में उपस्थित सुश्री लक्ष्मी के परिजन भावपूर्ण शब्दों में मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दे रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com