सीएम ने शहीद जितेंद्र के परिवार को एक करोड़ रुपये सम्मान निधि देने की घोषणा की
सीहोर, मध्यप्रदेश। दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के जवान जीतेंद्र कुमार की पार्थिव देह को आज सुबह दिल्ली से भोपाल के राजा भोज हवाईअड्डे लाया गया, जहां सैकड़ों लोग शहीद के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। जिसके बाद पार्थिव देह को सड़क मार्ग से उनके गृह ग्राम लाया। वहीं, सीएम भी जवान को श्रद्धांजलि गांव पहुंचे।
सीएम शिवराज ने की ये घोषणा
हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सीहोर ज़िले के सपूत जितेंद्र कुमार को श्रद्धा सुमन अर्पित करने और अंतिम विदाई देने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अपार जनसमूह उनके निवास पर उपस्थित है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद दिवंगत नायक जितेंद्र वर्मा के परिवार को राज्य सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि देने का ऐलान किया है।
स्कूल का नाम अमर शहीद जितेंद्र वर्मा होगा
वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहीद दिवंगत नायक जितेंद्र वर्मा के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ ही अमर शहीद जितेंद्र वर्मा के नाम से स्कूल का नामकरण करने की भी घोषणा की। एमपी के सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सपूत जितेंद्र कुमार जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। शहीद के परिवार को सम्मान निधि 1 करोड़ दिया जाएगा, पत्नी बेटी सुनीता को शासकीय सेवा में लेंगे, एक स्कूल का नाम अमर शहीद जितेंद्र जी के नाम पर होगा। धामंदा गांव में शहीद की स्मृति में स्मारक बनेगा।
सीएम ने वीर सपूत के चरणों में नमन कर शहीद के परिवार को बंधाया ढांढस
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद मां भारती के वीर सपूत नायक जितेंद्र कुमार जी के पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनकी अंतिम यात्रा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, सीएम शिवराज ने वीर सपूत के चरणों में कोटि-कोटि नमन कर शहीद जितेंद्र जी के परिवार को ढांढस बंधाया।
हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में जितेंद्र वर्मा की भी हाे गई थी मृत्यु
आपको बताते चलें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत सहित 13 लाेगाें का निधन हाे गया था। हादसे में सीहोर जिले के धामंदा गांव के 31 साल के पैरा कमांडो जितेंद्र वर्मा की भी मृत्यु हाे गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।