सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी तो एक्शन में आए निगमायुक्त
सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी तो एक्शन में आए निगमायुक्तRaj Express

Gwalior : सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी तो एक्शन में आए निगमायुक्त, दो को किया निलंबित

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : 6 महीने से लगातार दे रहे हैं समझाईश, अधिनस्त अमला नहीं दे रहा ध्यान। अपर आयुक्त, सीओ, सीसीओ एवं नॉडल अधिकारियों को नहीं है सफाई की चिंता।
Published on

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। पिछले 6 महीने से निगमायुक्त किशोर कन्याल लगातार सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए दिशा निर्देश दे रहे हैं। उनके द्वारा किसी के खिलाफ कार्यवाही किए बगैर सकारात्मक माहौल बनाकर काम कराने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन उनकी कार्यशैली को निगम अधिकारियों ने उनकी कमजोरी समझ लिया। यही वजह रही है कि निगम कर्मचारी सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे। चूंकि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए कभी भी क्यूसीआई की टीमें आ सकती है इसलिए अब निगमायुक्त एक्शन मोड में आ गए हैं। जहां भी गंदगी मिल रही है वहां के डब्लूएचओ एवं कर्मचारी निलंबित किए जा रहे हैं। शनिवार को भी सिटी सेंटर क्षेत्र में गदंगी मिलने पर डब्ल्यूएचओ राकेश करोसिया एवं कर्मचारी निखिल को निलंबित किया गया है।

प्रतिदिन की तरह शनिवार सुबह भी निगमायुक्त किशोर कन्याल सफाई व्यवस्था देखने फील्ड में निकले। इस दौरान उन्हें हर जगह गंदगी मिली। निगमायुक्त ने इंद्रमणि नगर से स्वच्छता का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था देखें तथा सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय में आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया। सिटी सेंटर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते समय कई स्थानों पर गंदगी मिली जिसको लेकर तत्काल संबंधित डब्ल्यूएचओ राकेश करोसिया एवं कर्मचारी निखिल को निलंबित करने के आदेश दिए। इसके साथ ही राजमाता चौराहे पर निरीक्षण करते हुए चेंबर की निरंतर सफाई कराने एवं अन्य आवश्यक कार्य कराने के निर्देश दिए। सावरकर मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही कमलाराजा अस्पताल के पास मुख्य रोड पर पेशाब कर रहे युवक को पकड़कर नाराजगी व्यक्त की तथा उससे माफी मंगवाई। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान रोड पर फैल रहे चेंबर की सफाई कराने के निर्देश दिए। महाराज बाड़े पर टोपी बाजार एवं बैंड मार्केट में शौचालय का निरीक्षण किया तथा चेला जी का अखाड़ा, नजरबाग मार्केट सराफा बाजार आदि क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए एवं पुणे यहां निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। हजीरा स्थित मनोरंजनालय मैदान में साफ सफाई का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अत्येंद्र सिंह गुर्जर, नोडल अधिकारी मदाखलत केशव सिंह चौहान, नोडल अधिकारी पार्क मुकेश बंसल नोडल अधिकारी कार्यशाला शैलेंद्र सक्सेना सहित संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com