छतरपुर, मध्य प्रदेश। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगरपालिका के द्वारा 7 दिनों का सफाई महाअभियान चलाया जा रहा है। जिसमें शहर की समाजसेवी संस्थाएं भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर सहभागिता कर रही है। सोमवार की दोपहर 2 बजे शुरु हुए इस सफाई महाअभियान के तहत मंगलवार की शाम तक ढाई किलोमीटर रोड की सफाई कर इसे स्वच्छ बनाया गया।
पन्ना रोड स्थित रेल्वे स्टेशन के पास से शुरु किए गए 168 घंटे लगातार चलने वाले सफाई महाअभियान के तहत 30 घंटो में करीब ढाई किलोमीटर का सफर तय कर कर्मचारियों और समाजवेसी संस्थाओं के सहायोग से सड़क के दोनों ओर सफाई की गई। इस दौरान सड़क के दाेनों ओर पड़ा कचरा, झाड़ियां, समतलीकरण करते हुए पाॅलीथिन एकत्रित कर सफाई की गई। मंगलवार को बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटैरिया, उपाध्यक्ष अरुण पाठक, हरिशचंद्र पाठक, सचिन सुक्ला, राहुल पटैरिया, महेंद्र दुबे, विनीत चौबे, देव बुंदेला, आशीष सेन, तरुण गंगेले, मदन दीक्षित प्रतीक तिवारी, भानु सिंह के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान में सहभागिता की। इस महाअभियान की निगरानी प्रशासक एवं कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया के निर्देशन में नोडल अधिकारी एसएल त्रिपाठी, उपयंत्री महेन्द्र पटेल, मानचित्रकार विद्या पटैरिया, स्वच्छता निरीक्षक संजेश कुमार नायक, एसएस बुन्देला, रविन्द्र पाल तिवारी, कुलदीप तिवारी, अरविंद तिवारी, अश्वनी प्रताप सिंह एवं अन्य अधिकारी और कर्मचािरयों के द्वारा कार्य किया जा रहा है।
शहरवासी सफाई कर्मियों का करे रहे स्वागत :
इस महाअभियान में शामिल सफाई कर्मचारियों का शहर में जगह जगह फूलमालाओं और स्वल्पाहार कराकर उनका स्वागत किया जा रहा है। पैराडाइस सिटी के पास राजेश गंगेले के द्वारा कर्मचारियों को स्वाल्पाहार कराते हुए उनका स्वागत किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।