इंदौर शहर में क्लीन एयर कैटालिस्ट कार्यक्रम की हुई शुरूआत

इंदौर, मध्यप्रदेश : शहर में वायु प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले मुख्य स्त्रोतों का परीक्षण किया जाएगा। वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु करीब पांच मिलियन डॉलर का फंड होगा प्राप्त।
इंदौर शहर में क्लीन एयर कैटालिस्ट कार्यक्रम की हुई शुरूआत
इंदौर शहर में क्लीन एयर कैटालिस्ट कार्यक्रम की हुई शुरूआतRavi Verma
Published on
Updated on
2 min read

इंदौर, मध्यप्रदेश। भारत में केवल इंदौर में ही क्लीन एयर कैटालिस्ट कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिये विभिन्न कार्य किये जायेंगे। इसके लिये पांच मिलियन डालर का फंड प्राप्त होगा। यह जानकारी शनिवार को यहां संपन्न हुई इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन संबंधी बैठक में दी गई। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, उप महानिरीक्षक पुलिस मनीष कपूरिया, स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता आदि उपस्थित थे।

बैठक में क्लीन एयर केटेलिस्ट के द्वारा इंदौर शहर में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि संस्था यूसेड व अन्य मुख्य पार्टनर अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं जैसे ईडीएफ एवं डब्ल्यूआरआई के सहयोग से भारत में केवल इंदौर शहर में क्लीन एयर कैटालिस्ट कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसके अंतर्गत इंदौर शहर में वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु करीब पांच मिलियन डॉलर का फंड प्राप्त होगा।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में सोर्स अवेयरनेस (स्त्रोत जागरूकता) पर फोकस किया जाएगा। इसके अंतर्गत वायु प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले मुख्य स्त्रोतों का परीक्षण किया जायेगा। द्वितीय चरण में रूट कॉस एनालिसिस (मूल कारण विश्लेषण) किया जायेगा। तृतीय चरण में कॉलिशन बिल्डिंग जिसमें वायु प्रदूषण से जुड़े विभिन्न स्टेक होल्डर्स को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाया जायेगा। विभिन्न स्टेकहोल्डर्स में एसोसिएशन, इंडस्ट्रीज, सिविल सोसायटी कम्युनिटी बेस्ड ऑर्गेनाइजेशन आदि शामिल है। इसके उपरांत कार्यक्रम के अंतिम चरण में रणनीतिक समाधान खोज कर लागू किये जाएंगे। इस कार्यक्रम को लागू करने हेतु नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ एग्रीमेंट साइन किया जाएगा। इसके तहत विभिन्न स्टेकहोल्डर्स एवं शैक्षणिक संस्थाओं को सम्मिलित करते हुये इस योजना पर कार्य किया जायेगा। बैठक में यह भी बताया गया कि शहर के तीन मुख्य हॉटस्पाट को चुनकर एयर क्वालिटी स्टेशन लगाये जाएगे जिससे वायु गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की जा सकेंगी।

वायु प्रदूषण के मुख्य कारणों का सीधे तौर पर सेहत पर होने वाले परिणामों का भी अध्ययन किया जाएगा। इस कार्यक्रम हेतु स्टीयरिंग कमिटी एवं प्रोजेक्ट एडवाइजरी कमिटी गठित की जाएगी, जिससे की निगम एंव प्रदूषण बोर्ड के साथ समन्वय स्थापित कर प्रोजेक्ट से जुड़ी गतिविधियों में तेजी लाई जा सकेगी। श्री नागपुरे द्वारा वार्ड लेवल पर किए गए सर्वे एनएसएसओ (नेशनल सैम्पल सर्वे ऑरगनाइजेशन) से लिए गए डेटा के आधार पर तैयार की गई एनालिसस रिपोर्ट के बारे में भी बताया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरके गुप्ता ने शहर के आसपास के इंडस्ट्रियल एरिया जैसे की पीथमपुर को भी इस स्टडी का हिस्सा बनाने का सुझाव दिया। सांसद श्री लालवानी ने क्लीन एयर की टीम को इंदौर शहर में हुए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं वाटर प्लस के उत्कृष्ट कार्यों का वायु गुणवत्ता पर हुए प्रभाव के संबंध में रिपार्ट तैयार करने के लिये कहा। क्लीन एयर की टीम नगर निगम एवं प्रदूषण बोर्ड के साथ समन्वय कर इस कार्यक्रम में आगे कार्य करेगी। बैठक में क्लीन एयर कैटेलिस्ट, ईडीएफ एवं डब्ल्यूआरआई सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि और योजना से जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com