राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में 10वीं के छात्रों के लिए तैयार किए गए मॉड्यूल बुक में एक बड़ी चूक सामने आई है। किताब के मॉड्यूल में महात्मा गांधी की छवि को नकारात्मक रुप से दिखाने की वजह से यह किताब विवादों में आ गई है। दरअसल विभाग द्वारा 10वीं के छात्रों के लिए तैयार की गई मॉड्यूल बुक में गांधीजी को 'कुबुद्धि' बताया गया है। हैरानी की बात तो ये है कि, मॉड्यूल का इस्तेमाल पिछले कई महीनों से छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए किया जा रहा है। मामले की खबर लगते ही सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। हालांकि कांग्रेस द्वारा इस मामले की जांच और दोषियों पर कार्यवाही करने की बात कही जा रही है।
क्या है मामला :
खबरों के अनुसार, प्रदेश की शिक्षा विभाग द्वारा कमजोर छात्रों की मदद के लिए एक मॉडल तैयार किया गया, जिसे पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पिछले कई महीनों से पढ़ाया जा रहा है। इस मॉडल बुक में महात्मा गांधी के लिए नकारात्मक शब्दावली का इस्तेमाल किया गया। पेपर में लिखा है कि, कुबुद्धि अपने जीवन के शुरुआत में शराब पीने वाले एक कमजोर व्यक्ति थे। टेस्ट पेपर-3 के पेज नंबर 46 पर गांधीजी को कुबुद्धि बताया गया है। इस मॉडल इस्तेमाल पिछले कई महीने से स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
कांग्रेस सरकार ने की कार्रवाई की बात :
इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस सरकार कार्रवाई की बात कर रही है, वहीं स्कूल की टीचर ने इसे प्रिंटिंग में हुई गलती बताया है। जहां गांधीजी लिखा है, वहां गैम्बलिंग (जुआ) लिखा होना चाहिए था। यह प्रिंटिंग की ही गलती है, मॉड्यूल तैयार करने वाला कोई एक्सपर्ट ऐसी गलती नहीं करेगा। उन्होंने कहा, हम जब बच्चों को पढ़ाते हैं, तो इस शब्द को सही कर देते हैं।
अभी भी प्रशासन में प्रज्ञा भारती जैसी मानसिकता के लोग हैं। आरएसएस की मानसिकता के लोग ऐसा करते हैं। इन पर कार्रवाई होगी।
पीसी. शर्मा. केबिनेट मंत्री म.प्र.
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।