नागदा जं., मध्य प्रदेश। नगरपालिका द्वारा प्रत्येक घर से कचरा संग्रहित करने वाले 10 से 7 वाहन लंबे समय से खराब पड़े हुए हैं, जिसके कारण प्रत्येक घर से कचरा संग्रहित नहीं हो रहा है। जबकि नगरपालिका द्वारा 365 रुपए कचरा संग्रहण के नाम पर नागरिकों से वसूले जा रहे हैं। वार्ड में कचरा वाहन नहीं पहुंचने से नागरिकों में नपा अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक घर से कचरा संग्रहित करने के लिए नपा द्वारा 10 मैजिक वाहन खरीदे, लेकिन देखरेख के अभाव में नगरपालिका की घर से कचरा संग्रहण की व्यवस्था दमतोड़ रही है। जामा मस्जिद रोड स्थित पानी टंकी कंपाउंड में लगभग 7 से अधिक वाहन खराब पड़े हुए हैं। किसी वाहन के कचरा पेटी उतारकर जमीन पर रखी दी गई है तो किसी वाहन के कचरा पहिये की गायब हैं। जिसमें एमपी-13-एल-1274, एमपी-13-एल-1275, एमपी-13-एल-1272, एमपी-13-एल-1278, एमपी-13-एल-1277, एमपी-13-जीए-2691 सहित एक अन्य वाहन शामिल है। वहीं शहर के कचरा पाईंट से बड़ी मात्रा में कचरा उठानेवाला कामपेक्टर एक माह से खराब पड़ा हुआ है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार दस मैजिक में से दो वाहन खरीदी के कुछ समय बाद ही खड़े हो गए, लेकिन नपा अधिकारियों ने मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया। पूर्व पार्षद जगदीश मिमरोट ने नपा अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि नपा द्वारा शहर की जनता से कचरा संग्रहण के नाम पर 365 रुपए प्रतिवर्ष टैक्स के रुप में लिए जा रहे है इसके बाद नागरिकों को मुलभूत सुविधाओं से वंचित कर रहे हैं। नायन फिल्टर प्लांट पर कई वाहन पानी में सड़ गए और मिट्टी में मिल गए, जिनके वेस्ट का उपयोग कर नपाकर्मियों द्वारा बगीचें को सजाने में किया जा रहा है।
शहर की स्ट्रीट लाईंट बंद, अंधेरे में डूबा ब्रिज :
नगरपालिका में संसाधनों के अभाव का असर शहर में दिखाई देने लगा है, शहर के प्रवेश द्वार पर स्थित इंगोरिया ब्रिज बारिश के दिनों में अँधेरे में डूबा हुआ है, जिसके कारण किसी भी दिन गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है। इधर नवागत एसडीएम पुरुषोत्तम कुमार ने चंबल नदी के निरीक्षण के दौरान नपा अधिकारियों ने हाईमास्क लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी नपा अधिकारियों ने चंबल नदी पर हाईमास्क नहीं लगाए। इसको लेकर नपाकर्मियों का कहना है कि स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए आवश्यक संयंत्र की आवश्यकता होती है, जिसका वर्तमान में अभाव है।
इनका कहना है :
आपसे मामले की जानकारी लगी है, संबंधित विभाग के प्रभारी को वाहन ठीक करवाने के लिए निर्देशित करुंगा, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।
पुरुषोत्तम कुमार, एसडीएम, नागदा
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।